प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत अभी डोर टू डोर सर्वे शुरू नही हुआ है लेकिन ऑनलाइन सर्वे चल रहा है। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन फीडबैक देना होगा। जिसके तहत वह बताएंगे उनके शहर की स्वच्छता व्यवस्था कितनी बेहतर है। इसके आधार पर ही अंक तय होंगे। इसलिए बिना देरी किए आज ही लोगों को इस सर्वे में भाग लेना होगा। अपना फीडबैक स्वच्छता ऐप, माई गवर्नमेंट ऐप, क्यूआर कोड और एसबीएमअर्बनडॉटओआरजी पर भी दे सकते हैं। यह व्यवस्था 15 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसके लिए मोबाइल में प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
हर वार्ड में सौ घरों का चयन
इस समय नगरनिगम एरिया में कुल 80 वार्ड शामिल हैं।
जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी और प्रत्येक वार्ड के सौ-सौ घरों में जाकर डोर टू डोर कूड़े का निपटान, गार्बेज कलेक्शन और उसके निस्तारण के बारे में जानकारी लेगी।
टीम यह भी देखेगी कि सिटीजंस को गीले और सूखे कचरे के बारे में कितनी जानकारी है।
पब्लिक से मिले फीडबैक के आधार पर शहर को रैंक दी जाएगी।
इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
अधिकारियों का कहना है कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसियों के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर सर्विस का फीडबैक ले रहे हैं।
कमियां मिलने पर उसे दूर किया जा रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निर्धारित अंक- 7500 माक्र्स
अंकों का बंटवारा
सिटीजन वाइस- 2250
सर्टिफिकेशन- 2250
सर्विस लेवल प्रोग्रेस- 3000
सर्विस लेवल प्रोग्रेस अंकों का बंटवारा
सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड सफाईमित्र सुरक्षा- 900
प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल- 1200
सेगरेगेटेड कलेक्शन- 900
फीडबैक के लिए कैटेगरी- 3
पहली कैटेगरी- 15 से 29 साल
दूसरी कैटेगरी- 30 से 59 साल
तीसरी कैटेगरी- 60 वर्ष या इससे अधिक
पहली कैटेगरी के लिए अंक- 100
दूसरी कैटेगरी के लिए निर्धारित अंक- 100
सीनियर सिटीजंस के लिए निर्धारित अंक- 400
2020 में प्रयागराज की रैंकिंग- 20
2021 में प्रयागराज की रैंकिंग- 26
इन प्वाइंट्स पर तय होगी रैंकिंग
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
सूखा, गीला, सैनिटरी और घरेलू कचरे का निस्तारण
सार्वजनिक, कामर्शियल और रेजीडेंशियल एरिया की सफाई व्यवस्था
साइंटिफिकली कूड़े का निस्तारण
डंप साइट और उनका रखरखाव
जहां सौ किलो से अधिक कूड़ा निकलता है वहां कैसे होता है कूड़ा प्रबंधन
यूजर चार्ज और फाइन से होने वाला कलेक्शन
वार्डों की जियो मैपिंग की स्थिति
जनता की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति
नालों की सफाई की व्यवस्था
वाल पेंटिंग आदि के जरिए जागरुकता अभियान चलाना
लगाए गए चार हजार सफाईकर्मी
02 बार कामर्शियल एरिया और एक बार रेजिडेंशियल एरिया में हो रही सफाई
500 डस्टबिन सार्वजनिक स्थलों पर रखवाए गए हैं।
4000 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है।
02 एजेंसियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही हैं।
01 एजेंसी अभी दस वार्ड में ही काम कर रही है।
ऑनलाइन फीडबैक में 50 सवाल हैं। इनके अंक निर्धारित हैं। जितनी अधिक संख्या मे फीडबैक आएगा, रैंकिंग उतनी ही बेहतर होने की संभावना रहेगी। आफलाइन फिडबैक भी लिया जाएगा। लोगों से अपील है कि कूड़ा न फैलाएं और निर्धारित मानकों के हिसाब से ही कूड़े का निस्तारण होने में मदद करें। इससे प्रयागराज की रैंक में सुधार होगा।
उत्तम कुमार वर्मा पर्यावरण अभियंता, नगर निगम