प्रयागराज ब्यूरो मंगलवार को एयरफोर्स के विमान आसमान से बोले, हैलो प्रयागराज, हम आ गए। एयरफोर्स के विमानों ने मंगलवार को ही एयरशो का माहौल बना दिया। एक के बाद एक विमान जब आसमान में उड़ते नजर आने लगे तो फिर लोग आसमान ही ताकते रहे। करीब तीन घंटे तक आसमान में विमानों की गडग़ड़ाहट सुनाई देती रही। तमाम लोग वीडियो बनाते रहे। मंगलवार को आसमान में उडऩे वाले कई विमान अपने एयर बेस पर लौट गए तो कई विमानों ने यहीं बमरौली एयरपोर्ट पर स्टे किया। बुधवार को भी प्रैक्टिस होगी। रिहर्सल छह अक्तूबर को होगा और फाइनल शो आठ अक्तूबर को देखने को मिलेगा।

दोपहर में शुरू हुई प्रैक्टिस
एयरशो की तैयारी को लेकर पूरा अमला जुटा हुआ है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अलावा एयरफोर्स के अफसर तैयारी में लगे हुए हैं। एयरशो पर पूरे देश की निगाहें हैं। ऐसे में तैयारी में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एयरशो में शामिल होने वाले विमान और हेलीकाप्टर भी प्रयागराज पहुंच गए। दोपहर में ढाई बजे के करीब आसमान में विमानों की गूंज सुनाई देने लगी। एक के बाद एक कई विमान आसमान में नजर आने लगे। संगम एरिया में कई विमानों ने कलाबाजी भी दिखाई।

आसमान की तरफ चली गई निगाह
आसमान में अचानक विमानों की आवाजाही शुरू हुई तो लोगों में कौतूहल हो गया। इसके बाद तो लोगों की नजरें आसमान में टिक गईं। संगम एरिया से लेकर नैनी, झूंसी, तेलियरगंज, फाफामऊ, शांतिपुरम, धूमनगंज, कालिंदीपुरम, करेली में लोग आसमान में उड़ान भर रहे विमानों की एक झलक पाने के लिए आसमान में टकटकी लगाए रहे। तमाम लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे रहे।

सात चक्कर लगाए रफाल ने
एयरफोर्स के एडवांस विमान राफाल ने आसमान में सात चक्कर लगाए। सबसे ज्यादा दूर तक राफाल ही नजर आया। इसकी स्पीड देख लोग दंग रह गए। ये पहला मौका है जब लोगों ने राफाल को उड़ते हुए देखा।

ये विमान पहुंचे प्रयागराज
रफाल
तेजस
सारंग
रूद्रा
शू थर्टी
सी 130
चेतक
हारवर्ड ट्रेनर
टाइगर मोथ

बमरौली एयरपोर्ट पर करेंगे स्टे
संगम एरिया में चक्कर लगाने के बाद सारंग, हारवर्ड ट्रेनर, सी 130 और टाइगर मोथ बमरौली एयरपोर्ट के लिए मूव कर गये। इनके स्टे का अरेंजमेंट यहीं किया गया है। अन्य विमान रफाल, तेजस, रूद्रा, शू थर्टी, और चेतक प्रजेंटेशन के बाद एयरबेस पर वापस लौट गए। इन विमानों की एक झलक पाने के लिए शहर के लोग बेताब रहे। संयोग से जिस वक्त विमान आसमान में कलाबाजी दिखा रहे थे उसी के आसपास स्कूलों की छुट्टी हुई थी। बच्चों में इन विमागों को देखने को लेकर जबर्दस्त क्रेज दिखा।

एयरफोर्स के अफसरों ने की मानिटरिंग
एयरशो को लेकर विमानों की प्रैक्टिस बुधवार से शुरू होनी थी। मगर विमानों की प्रैक्टिस मंगलवार से ही शुरू करा दी गई। दोपहर में ढाई बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक विमानों की प्रैक्टिस के दौरान अफसर मानिटरिंंग करते रहे। प्रैक्टिस के जरिए कंट्रोल रूम के साथ रनिंग कमेंट्री को भी चेक किया गया।