प्रयागराज (ब्यूरो)। फाइनली सरकार ने मान लिया कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। तथ्यों के परीक्षण के बाद शनिवार को सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को रद करने का फैसला ले लिया। इस फैसले को सीएम योगी ने अपने एक्स हैडिंल पर पोस्ट किया तो इस पर कमेट करने की बाढ़ सी आ गयी। हजारों लोगों ने इस पर अपने अंदाज में कमेंट किया। कुछ कमेंट टांड वाले अंदाज में थे तो कुछ में युवाओं ने आरओ एआरओ परीक्षा को भी निरस्त करने की मांग उठा दी। ऐसे युवाओं की संख्या भी बड़ी थी जो पेपर लीक माफियाओं को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
सीएम की एक्स पर पर हुए रीपोस्ट
पेपर लीक माफिया को सजा दो- रामूराम बाजिया
धन्यवाद महराज जी, आप जैसा कोई नहीं। हार्दिक भावसर
आपके उपमुख्यमंत्री के अनुसार पेपर लीक नहीं हुआ था तो फिर से परीक्षा क्यों हो रही है अपूर्व
आरओ, एआरओ भी कैंसिल करिए। उसमें भी युवाओं ने बहुत मेहनत किया है। वत्सला सिंह
युवाओं के हित में सराहनीय फैसला लेने के लिए महराज जी का दिल से धन्यवाद
सुधीर मिश्रा
धन्यवाद योगी जी, आपका ये निर्णय यूपी के युवाओं की मेहनत का मान है, जिसे यूपी का युवा सराह रहा है।
निशांत
पेपर लीक न रोक पाने में नाकाम सरकार, बस युवा पेपर की तैयारी में लगे रहें और स्टेशन पर पड़े रहें।
अनुज तोमर
जिसने किया ये हरकत उसको फांसी की सजा होनी चाहिए या बुलडोजर चले
प्रीत मीना
हमें पूरा विश्वास था बाबाजी के होते हुए युवाओं के साथ कभी कुछ गलत नहीं होगा
कुंवर अजय प्रताप सिंह
ये तो हम पहले से ही जानते थे कि ऐसा ही होगा। युवाओं से लाखों करोड़ों रुपया लूट लिया। अब पेपर रद करके उन्हें भी शांत कर दिया है। बाकी जो पैसा आया है उससे चुनाव लड़ लिया जाएगा।
अच्छा फैसला, लाखों स्टूडेंट्स की जिंदगी का सवाल है।
रेनूका जैन
धिक्कार है तुम्हारी सरकार पर, चुल्लू भर पानी में डूब मरो, एक पेपर को ढंग से करा नहीं पा रहे।
विपिन कुमार पाठक
आपके नेता तो कह रहे हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है फिर परीक्षा रद क्यों, सब गोलमाल है।
बीरेंद्र कुमार
चौथी पाली का पेपर हुआ लीक
प्रयागराज में रविवार 18 फरवरी को दूसरी पारी में हुआ पेपर लीक हो गया था। शाम को पेपर खत्म होने के पहले ही हल कापी वायरल हो गई। जिस पर पेपर देकर सेंटरों से बाहर निकले अभ्यर्थियों को जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। वायरल कॉपी हाथ से लिखी गई है। यानि सॉल्वर को पेपर काफी पहले मिल गया था। तभी उसे हैंड राइटिंग में लिखकर वायरल किया गया। इसके बाद्र दूसरे दिन से छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया। छात्रों की मांग थी कि पेपर निरस्त कर दिया जाए। परीक्षा दोबारा कराई जाए।
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए अयोजित परीक्षा 2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।