प्रयागराज (ब्युूरो)। उद्योग मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कोर्पस फंड बनाने का सुझाव देते हुये कहा कि वह इस फंड में अपनी ओर से 51 लाख रूपये देगें। उन्होंने कहा कि इससे वैश्य समाज के निम्न वर्ग के लोगों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा सकेगा। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कि वह काशी में महाराणा प्रताप के महमंत्री भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉक्टर गिरीश कुमार संघी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। सरकार ने एक उत्पाद एक जिला की नीति बनाई है। कार्यक्रम के संयोजक विदुप अग्रहरि एवं स्वागत अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जाति जनसंख्या के हिसाब से राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग को पुरजोर के साथ उठाया। उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालू मित्तल, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रयागराज नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, मंडल प्रभारी राजकुमार केसरवानी, बब्लू जारी, सुशील जायसवाल, महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष सुधांशु जायसवाल, अमन केसरवानी आदि उपस्थिति रहे।