प्रयागराज ब्यूरो । ग्रेजुएशन की दहलीज पर आकर खड़े हो गए हैं। यहां तय करना है कि कॅरियर को क्या दिशा दी जाए। वह कौन सी फील्ड होगी जो छात्र के लिए बेस्ट होगी? कौन सा कोर्स चुनना चाहिए। किस कोर्स में आप्च्र्युनिटी क्या है? उसमें जॉब प्लेसमेंट की संभावना कितनी है? कौन सा स्ट्रीम भविष्य में ग्रो करने वाला है? इस तरह के सवाल आपके जेहन में है तो आपके लिए यह सेमीनार मददगार का रोल प्ले कर सकता है। यह आयोजन होगा अमृता विश्वविद्यापीठ्म की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पॉथवेज। इसका आयोजन 8 और 9 सितंबर को होने जा रहा है।
एक्सपट्र्स देंगे टिप्स
तेजी से बदल रही टेक्नोलॉजी के युग में मार्केट को ऐसे हुनरमंद चाहिए जो कि खुद को अपग्रेड करें और संपूर्ण राष्ट्र को भी आगे बढ़ाएं। इसके लिए क्या पैटर्न फॉलो करना चाहिए होगा, इसे बताने के लिए हमारे पास एक्सपर्ट मोटिवेशनल स्पीकर मौजूद रहेंगे। इन दो दिनों में फ्यूचर प्रूफिंग करियर्स टेक्नोलॉजी, स्किल एंड बियांड टॉपिक पर स्टूडेंट्स के क्वेश्चंस के आंसर दिए जाएंगे। दो दिन में होने वाले चार सेशंस में एक्सपट्र्स डाउट्स भी क्लीयर करेंगे, साथ ही फ्यूचर में होने वाले बदलाव से रूबरू कराएंगे। ऐसे फंडे भी बताएंगे, जिन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स कॅरियर को नई दिशा दे सकते हैं।
एक छात्र को एक सेशन में मौका
करियर पाथवेज 2023 दो दिन चलेगा और कुल चार सेशन आयोजित किए जाएंगे।
एक स्टूडेंट को सिर्फ एक सेशन में ही पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा।
फस्र्ट कम फस्र्ट रजिस्टर्ड बेसिस पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी
एक सेशन की सीटें फुल हो जाने के बाद दूसरे सेशन में ही इंट्री मिलेगी
रजिस्ट्रेशन की सुविधा आन द स्पॉट भी उपलब्ध होगी
डेट्स : 8 और 9 सितंबर
सेशन टाइम: सुबह 09-11 और सुबह 11.30 से दोपहर 01.30 बजे
टॉपिक : फ्यूचर प्रूफिंग करियर्स टेक्नोलॉजी, स्किल एंड बियांड
वेन्यू : प्रीतम दास आडिटोरियम (मेडिकल कॉलेज कैंपस) निकट मेडिकल चौराहा