प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोरोना की तीसरी लहर को देख्ते हुए सरकार ने 25 दिसबंर से नाइट कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। इससे होटल व रेस्टोरेंट कारोबारियों को जोर का झटका लगा है। इन दिनों न्यू ईयर पार्टी के जश्न की तैयारियों में होटल और रेस्टोरेंट जुटे हुए थे। अब नाइट कफ्र्यू के चलते होटलों में 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों ग्रहण लग गया है। पिछले वर्ष भी नाइट कफ्र्यू के चलते 31 दिसंबर को सीमित कार्यक्रम हुए थे। होटल व रेस्टोरेंट कारोबारियों ने सरकार से शर्तों के साथ छूट देने की गुहार लगाई है। सिटी के अंदर सात रेस्टोरेंट व होटल मालिकों ने सेलिब्रेशन के लिए नाईट कफ्र्यू लगने से पहले परमिशन के लिए अप्लाई किया था। ऐसे में चार ने कैंसिल करा लिया है। जबकि तीन अब भी उम्मीद में बैठे है। शायद सरकार कोई छुट देगी।

नाइट कफ्र्यू का सर्वाधिक प्रभाव रेस्टोरेंट व बार के कारोबार पर पड़ेगा। अधिकांश लोग 9:30 बजे के बाद रेस्टोरेंट आते हैं। प्रशासन ने दस बजे तक सेलिब्रेशन की अनुमति दे रही है। ऐसे में पार्टी ऑर्गेनाइज होना संभव नहीं है। अगर कोई छूट व कोविड नियमों पालन करते हुये टाइमिंग बढ़ जाए तो कारोबार को थोड़ा मिल सकता है।

सुमित सिंह, बार एंड कोड/फायर एट नाइट

व्यापारियों को हर साल कमाने के सीजन पर नुकसान हुआ है। कोविड-19 के नियमों का होटल व रेस्टोरेंट व्यापारी खुद सख्ती से पालन कराने के साथ सेलिब्रेशन करेगा। नाइट कफ्र्यू से क्रिसमस पार्टी बेकार फीका हो गया। अब नववर्ष तक चलने वाले पीक सीजन का काम प्रभावित हो रहा है।

मोहित द्विवेदी, अर्बन फॉरेस्ट प्रतीम नगर

न्यू ईयर पार्टी पर होने वाले कार्यक्रम नाइट कफ्र्यू से प्रभावित हो रहे हैं। न्यू ईयर पार्टी पर होने वाले कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की संख्या में 50 से 80 फीसद तक गिरावट आएगी। पिछले साल भी नुकसान सहना पड़ा इस बार भी वहीं हो रहा है।

गौतम बनर्जी, रीजेंसी होटल