04 स्थान पर सूबे में था प्रयागराज का स्थान
20वें स्थान पर था स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में संगर नगरी
स्वच्छता सर्वेक्षण के सर्वे के लिए कभी भी आ सकती है केंद्रीय गोपनीय टीम
नगर निगम की ओर से 'मोहुआ' एप डाउनलोड कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील
'मोहुआ' एप दरअसल नगर निगम की ओर से 2016 में ही लांच किया गया थ। पर इसको लेकर पब्लिक के बीच अवेयरनेस कम रही। चूंकि प्रयागराज को स्वच्छता में नंबर वन बनाने को लेकर नगर निगम की ओर से कवायद की जा रही है। इसी के तहत इस एप को लेकर भी लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों में नगर निगम प्रशासन तेजी से जुटा है। लोगों के फीडबैक के साथ ही शौचालयों, सार्वजनिक स्थानों की साफाई, कूड़े का निस्तारण आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। क्योंकि कभी भी केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण टीम गोपनीय दौरा कर सकती है।
इस तरह होती है पूरी प्रक्रिया
मूलभूत सुविधा पाने और समस्या का समाधान करने के लिए 'मोहुआ' एप पर फोटो अपलोड करने के साथ अपना ब्योरा देना होगा।
- अपने क्षेत्र में समस्या की फोटो खींचने के बाद एप पर उसकी श्रेणी अंकित कीजिए और नाम, मोबाइल नंबर व पता आदि लिखकर पोस्ट कर दीजिए। - इसके बाद क्षेत्र का सफाई इंस्पेक्टर उस एरिया की प्रॉब्लम को 24 घंटे में साल्व करता है।
- साल्व करने के बाद उसकी फोटो कम्प्लेन करने वाले को फारवर्ड की जाती है।
- यही नहीं इस पूरी कम्प्लेन से लेकर कार्रवाई तक की निगरानी जिम्मेदार अफसर पर करते रहते है, यदि समस्या की हल नहीं होता है तो कारण पूछा जाता है
इन समस्याओं की करें शिकायत
-सफाई कर्मी नहीं आने, कचरा वाहन न आना, खुली जगह कचरा जलाना व फागिंग न होना।
-सार्वजनिक शौचालय में गंदगी व चोक होना, बिजली व पानी का अभाव, सीवर ओवरफ्लो।
-नाला सफाई न होना, खुला मेनहोल व सड़क पर जलभराव।
-कहीं मृत जानवर दिखे तो फोटो खींचकर अपलोड करें।
कोविड 19: भोजन के लिए सहायता, चिकित्सा सुविधा, मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था आदि के लिए भी मोहुआ एप से मदद ले सकते हैं।
देश में 20वां व यूपी में चौथे स्थान पर था प्रयागराज
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के 5000 शहरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रयागराज को 20वां स्थान प्राप्त हुआ था, इसके पहले 2019 में प्रयागराज को 144वां स्थान मिला था। वहीं प्रदेश में प्रयागराज को चौथा स्थान मिला था। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से हर साल सभी प्रमुख शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराता है। इसमें देश में इंदौर पहले स्थान पर था। वहीं यूपी में लखनऊ प्रथम, आगरा द्वितीय, गाजियाबाद तीसरे व प्रयागराज चौथे स्थान पर रहा था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण टीम कोरोना महामारी को देखते हुए इसी महीने आने की संभवना है।
स्वच्छता मोहुआ एप के थ्रू क्षेत्र की सफाई को लेकर नगर निगम की आईटी टीम हमेशा एक्टिव रहती है। इस एप को लेकर लोगों को नगर निगम की ओर से पूरी जानकारी प्रोवाइड करायी जा रही है
राहुल तिवारी, आईटी एक्सपर्ट, नगर निगम
'मोहुआ' एप स्वच्छता के लिए वरदान है। पब्लिक को इस एप का यूज करना चाहिए इससे सफाई संबंधी समस्या 24 घंटे में साल्व कर दी जायेगी।
- उत्तम कुमार वर्मा, पर्यावरण अभियंता