प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एसआरएन अस्पताल में माकड्रिल के लिए सुबह 11 बजे का टाइम फिक्स था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा। आलोक कुमार ने एक घंटे बाद माकड्रिल शुरू की। वार्ड आठ में एक बेड पर उन्होंने वेंटिलेटर और कंसंट्रेटर से आक्सीजन सप्लाई को देखा। सवाल किया कि किसी मरीज का सैचुरेशन यानी सांस का लेवल काफी कम हो तो क्या करेंगे? आक्सीजन का प्रेशर पूछा कि कितना है। आक्सीजन लीकेज हो तो कैसे पता लगेगा? इन सभी सवालों के उत्तर उन्हें बताए गए तो कहा कि बेड साइड अलार्म भी लगा होना चाहिए। बेड के पास से निकलते समय डा। नीलम सिंह कहा कि और भी बेड देख लीजिए, तो डा। आलोक कुमार यह कहकर निकल गए कि अब नहीं देखेंगे। इसके बाद आक्सीजन प्लांट जाकर सप्लाई की स्थिति को जाना और माकड्रिल पूरा हो गया।

बेली में 11 बजे पहुंचे अफसर
सीएमओ डा। नानक सरन और कोविड के नोडल अधिकारी डा। आशू पांडेय, 11 बजे टीबी सप्रू चिकित्सालय बेली पहुंचे। सबसे पहले प्लांट से आक्सीजन गैस की सप्लाई के बारे में जाना। जो भी कमियां मिली उसे तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पीकू वार्ड गए। वहां सीएमओ ने वेंटिलेटर की जांच की, जबकि डा। आशू पांडेय को एक वेंटिलेटर में आक्सीजन सप्लाई वाला पाइप जाम मिला। इस पर सीएमओ कुछ न बोलते हुये आगे बढ़ गए। दोनों अधिकारी इसके बाद बगल में भी कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित वार्ड में गए और वहां दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जनपद में कुल दो सौ बेड आरक्षित किए गए है। सीएमओ ने बताया कि सौ बेड एसआरएन और सौ बेड तेजबहादुर सप्रू अस्पताल में आरक्षित है। पहला मरीज आता है तो उसे एसआरएन अस्पातल में भर्ती कराया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि दोनों अस्पतालों में डाक्टरों की कोविड डयूटी लगा दी गई है। ताकि मरीजों की आने पर तत्काल उनका इलाज कराया जा सके।

इन अस्पतालों में परखी गयी तैयारी
रेलवे हास्पिटल (डिप्टी सीएमओ डा। राजेश सिंह)
यूनाइटेड मेडिसिटी (डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह)
कोटवा एट बनी सीएचसी (एसीएमओ डा। अशोक कुमार)
सीएचसी फूलपुर (एसीमएओ डा। तीरथलाल)
सीएचसी रामनगर (डिप्टी सीएमओ डा। नवीन गिरि)
सीएचसी मांडा (डिप्टी सीएमओ डा। अमृतलाल यादव)

आठ अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी जगहों पर तैयारी पूरी मिली। सभी अस्पातल कोरोना से लडऩे के लिए तैयार हैं। जहां थोड़ी बहुत सुधार की जरूरत थी। वहां निर्देश भी दिए गए।
डा। नानक सरन सीएमओ