प्रयागराज ब्यूरो । वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वाणिज्य विभाग ने रेलवे सुरक्षा बाल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान कर्मचारियों को बताया गया कि महाकुंभ प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का बड़ा अवसर है। हम सभी का उद्देशय प्रयागराज की धरती पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु और यात्री को रेलवे का अच्छा अनुभव देना है। प्रयागराज मण्डल इनफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन के लिए कार्य कर रहा है जिससे रेलवे की सुविधाओं और योजनाओं से यात्री और श्रद्धालु अवगत हो सकें। होर्डिंग और बैनर के माध्यम से यात्रियों को बताया जाएगा यात्रियों को किस दिशा या किस स्टेशन के लिए कहां से यात्रा करनी है। इसके लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज एवं नैनी स्टेशन पर साईनेज के माध्यम से पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मॉक ड्रिल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल गुप्ता एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंजय सिन्हा, वाणिज्य निरीक्षक वाणिज्य सुपरवाइजऱ, टिकट निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे।

इन बातों पर दिया जोर
यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था

यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना व भीड़ को नियंत्रित करना

यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना
मॉक ड्रिल के दौरान मण्डल वाणिज्य निरीक्षक ने महाकुंभ मेला की विशाल भीड़ में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित भी किया ।

बताई गई कलर कोडिंग
मॉक ड्रिल के दौरान कलर कोडिंग की जानकारी दी गई। कलर कोडिंग से यात्रियों को आसानी से सही प्लेटफ़ॉर्म पर सही गाड़ी के लिए आसानी से भेज जा सकेगा।
1. प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ व वाराणसी दिशा के लिए लाल रंग का टिकट
2. प। दीन दयाल उपाध्याय के लिए नीले रंग का टिकट
3. मानिकपुर, सतना व झांसी के लिए पीले रंग का टिकट एवं कानपुर के लिए हरे रंग का टिकट दिया जाएगा।

आपदा प्रबंधन
मॉक ड्रिल के अगले चरण में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी यू सी शुक्ला ने गार्ड लॉबी प्रयागराज में आपद प्रबंधन योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी । आपात स्थति से निपटने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइन की ओर एफओबी संख्या 3 के पास रैपिड एक्शन टीम ए, सिटी साइड की ओर आरपीएफ थाने के पास रैपिड एक्शन टीम बी; नैनी स्टेशन पर आरपीएफ थाने के पास एक टीम; प्रयागराज छिवकी स्टेशन बिल्डिंग के पास एक टीम और सूबेदारगंज स्टेशन बिल्डिंग के पास एक टीम उपलब्ध रहेगी। रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 18 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सभी कर्मचारियों को एक दूसरे से कैसे समन्वय करना है इसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए गया ।

महाकुंभ मेला में मुख्य स्नान पर्व
पौष पूर्णिमा (13.01.2025)
मकर संक्रांति (14.01.2025)
मौनी अमावस्या (29.01.2025)
बसंत पंचमी (03.02.2025)
माघी पूर्णिमा (12.02.2025)
महाशिवरात्रि (26.02.2025)

मुख्य स्नान पर्वों पर यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, प। दीन दयाल उपाध्याय, सतना, झांसी
नैनी जंक्शन से प। दीन दयाल उपाध्याय, सतना, झांसी, प्रयागराज छिवकी से प। दीन दयाल उपाध्याय, सतना, झांसी एवं सूबेदारगंज से कानपुर, प्रयाग जंक्शन से अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी से वाराणसी, गोरखपुर, मऊ स्टेशन की यात्रा के लिए गाडिय़ों मिलेगी। प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान दिवसों पर मुख्य स्नान दिवस से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक बंद रहेगा।