प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अतरसुइया थाना शहर के पाश एरिया की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इस थाने में तैनात जवानों के कंधे पर हजारों व्यापारी व नेता से लेकर आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है। पुलिस कर्मियों को रहने के लिए थाना परिसर में ही कॉलोनी बनाई गई है। इस कॉलोनी में करीब पंद्रह से 16 फ्लैट हैं। जिसमें परिवार के साथ पुलिस के जवान रहते हैं। इस कॉलोनी में बिजली की सप्लाई थाने के ही कनेक्शन से थी। बताते हैं कि थाने के कनेक्शन से कॉलोनी में लाइट जलने के कारण बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा था। कॉलोनी के लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे थे। इसे देखते हुए इंस्पेक्टर ने थाने के कनेक्शन से कॉलोनी की सप्लाई बाधित करा दी। कहना था कि कॉलोनी के लोग अपना अलग से कनेक्शन लें और मीटर लगवाकर बिजली का बिल जमा करें। सभी को उम्मीद थी कि शायद रात में आपूर्ति बहाल करा दी जाय। मगर रात में भी कॉलोनी की सप्लाई चालू नहीं की गई।

दूसरे व तीसरे फ्लोर पर हुई ज्यादा दिक्कत
कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह जवानों के परिवार की दिनचर्या प्रभावित हो गई।
शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार की दोपहर तक बिजली के अभाव में दूसरे व तीसरे मंजिल तक पानी नहीं पहुंचा
पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरे व तीसरे फ्लोर पर रहने वालों को हुई
सुबह पानी के अभाव में जवानों को बगैर स्नान के ड्यूटी पर जाना पड़ा, नाश्ता व चाय के लिए पानी नहीं होने से सभी परेशान रहे
इतनी बड़ी समस्या से जूझने के बावजूद जवान खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे
दबी जुबान जवान व उनके परिवार के लोग समस्या को लेकर साहब से बात करने की नसीहत देते रहे

इंस्पेक्टर के कहने पर काटी लाइट
पुलिस के जवानों व उनके परिवार की इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने विद्युत उपकेंद्र कल्याणी देवी के एसडीओ से बात की। एसडीओ ने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले पुलिस के जवान थाने के कनेक्शन से सप्लाई ले रहे थे। बिजली का बिल कोई जमा नहीं कर रहा था। ऐसे में इंस्पेक्टर के कहने पर थाने के कनेक्शन से कॉलोनी की केबल काटकर अलग कर दी गई। इंस्पेक्टर का कहना था कि कॉलोनी में रहने वाले पुलिस कर्मचारी अपना कनेक्शन कराएं और उसका बिल जमा करें।

अतरसुइया थाने को 40 किलोवाट का कनेक्शन दिया गया है। इसी कनेक्शन से कॉलोनी में रहने वाले जवान भी बिजली का उपभोग कर रहे थे। बिल थाने के नाम से जा रहा था। बिल जमा कराने की बात कही गई तो इंस्पेक्टर के कहने पर थाने के कनेक्शन से कॉलोनी की लाइट काटी गई थी। समस्या को देखते हुए फिलहाल कनेक्शन जोड़ दिया गया है।
अतुल गौतम एसडीओ विद्युत उपकेंद्र कल्याणी देवी

कॉलोनी की लाइट शनिवार की सुबह ही चालू करा दी गई थी। मेरे द्वारा थाने से कॉलोनी के कनेक्शन को अलग करने के लिए नहीं कहा गया था। कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से बिजली विभाग ने ही कॉलोनी की केबिल काट दी थी। समस्या को देखते हुए बिजली विभाग से कहकर कॉलोनी की लाइट ठीक करा दी गई है।
बीरेंद्र कुमार मिश्र इंस्पेक्टर अतरसुइया