प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जमीन की प्लाटिंग में यहां 'जमीरÓ तक का सौदा करने से चंद लोग बाज नहीं आ रहे। अवैध प्लाटिंग को वैध बताकर लोगों से लाखों रुपये जमीन के लिए ले लिए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के झांसे में आने वाले लोग घर की चाहत में पाई-पाई जोड़कर रखी हुई रकम उन्हें सौंप देते हैं। खरीदी गई जमीन पर प्लाटर उनके नाम की बाउंड्री तक करा देते हैं। ऐसे प्लाट को खरीदने वालों के सीने पर उस वक्त सांप लोटने लगता है, जब पीडीए उस प्लाटिंग को अवैध बताकर ध्वस्त कर देता है। ऐसे ही बुधवार को अलग-अलग जगह एक या दो नहीं पूरे 11 बीघे जमीन पर की गई प्लाटिंग को अवैध बताकर पीडीए ने बुलडोजर से रौंद दिया।

यहां पर गरजा पीडीए का बुलडोजर
प्रयागराज विकास प्रधिकारण के जोन एक व उप जोन 1-ए व 1-बी हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। ओएसडी जोनल अधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद रही। जोनल अधिकारी के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक सबसे पहले यह एक्शन तिवारी तालाब के पास, अहमद असरौली रोड पर की गई। यहां दो बीघे जमीन में की जा रही प्लाटिंग को टीम ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के पीछे की गई प्लाटिंग का अवैध होने कारण बताया गया। कहा गया कि यह प्लाटिंग राहत बजाज व शमशुलएन के द्वारा की जा रही थी। इसी तरह गुन्नू प्रधान द्वारा मंदरी मोहल्ला, मंदर रोड पर करीब पांच बीघे की जा रही प्लाटिंग को भी अवैध करार दिया गया। इस पांच बीघे की प्लाटिंग को भी पीडीए की जोनल टीम के जरिए ध्वस्त कर दिया गया। राहत बजाज द्वारा एडवोकेट कॉलोनी, मंदर रोड पर करीब चार बीघे में की जा रही प्लाटिंग को भी अवैध बताते हुए तोड़ दिया गया।