प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम की रेती भजन-पूजन के साथ आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। मैं उसी के लिए प्रतिवर्ष प्रयागराज आता हूं। यहां की ऊर्जा से नेक राह पर चलकर अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। यह बातें बालीवुड एक्टर राजपाल यादव ने कही। उन्होंने पं। देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिविर में पार्थिव शिवङ्क्षलग निर्माण व अभिषेक में हिस्सा लिया।
सांसों में बसता है संगम
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संगम उनकी सांसों में बसता है। गुरुदेव दद्दा जी ने सदैव तनावमुक्त होकर जीवन जीने के तरीका बताया। उन्हीं की प्रेरणा हीहर बार संगम की रेती खींच लाती है। बताया कि उनकी 10 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें कुछ सामाजिक सरोकारों पर आधारित हैं। राजपाल ने दद्दा जी के पुत्र गृहस्थ संत डा। अनिल शास्त्री बड़े भैया का आशीर्वाद लिया। डा। अनिल ने बताया हैं कि दद्दा जी शिष्य मंडल प्रयागराज एवं भारतवर्ष के सहयोग से रामलीला मंचन के साथ संगम की रेती पर असंख्य पार्थिव शिवङ्क्षलग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा। संयोजक संतोष शुक्ला और मीडिया प्रभारी सनी केशरी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पार्थिव शिवङ्क्षलग का निर्माण करने पहुंच रहे हैं।