प्रयागराज (ब्यूरो)।नगर स्वच्छ बनाए रखने के लिए बुधवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। अगुवाई कर रहे महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी स्वच्छता के लिए नारा लगाते हुए आगे बढ़े। सफाई का टेंडर लेने वाली दोनों संस्था के लोगों भी मौजूद रहे। इस बीच लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों के जरिए रोड पर कूड़ा नहीं फेकने व डस्टिविन और गाड़ी में ही कचरा डालने की सीख दी गई।
अफसर भी लोगों को किए प्रेरित
चौक एरिया स्थित नीम के पेड़ से रैली की शुरुआत की गई। इसके बाद नाला लगाते हुए रैली आगे बढ़ी और बहादुरगंज व राम मोहन, कोठा पार्चा, कीडगंज, होते हुए बाई का बाग होते हुए दुर्गा पूजा पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के द्वारा लोगों को नगर में स्वच्छता के बारे में बताया गया। महापौर ने का कि शहर हम सब का है, इस लिए इसे स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी भी हम सब की। साथ रहे कूडा सफाई के लिए दो कंपनिया लायंस वेस्ट मैनेजमेंट और मे। ओम स्वच्छता नीलकंठ एवं जागरूकता के लिए चयनित एजेंसी सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट और डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित नारा लगाया गया। लोगों व व्यापारियों से नगर में सफाई बनाए रखने की अपील की गई।