प्रयागराज (ब्यूरो)। हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में अस्पतालों में पांच हजार रुपए लिमिट वाले कमरों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। शहर से लेकर ग्रामीण एरिया तक ऐसे कई अस्पताल हैं जहां कमरों का रेंट पांच हजार या इससे अधिक है। इन कमरों में मरीज भर्ती किए जाते हैं। अभी तक इनके चार्ज पर जीएसटी नही दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नही होगा। मरीज को पांच हजार रुपए किराए के कमरे पर 250 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।
ग्राहक और व्यापारी दोनो परेशान
आटा, दाल चावल जैसी अनब्रांडेंड खाद्य पदार्थों पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगाने से हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा डिब्बा बंद या लेबल युक्त मांस, मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद और मुरमुरे पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। इससे छोटे व्यापारियों समेत आम ग्राहकों को भी परेशानी होगी। अचानक से इन चीजों के दाम बढऩे से रसोई भी महंगी हो जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि अनब्रांडेड चीजों का उपयोग सबसे ज्यादा लोवर मिडिल क्लास करता है।
सोने के बाद डायमंड भी महंगा
सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद इसके दाम बढ़ गए हैं। वर्तमान में सोना 52 हजार के रेट पर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों का मूवमेंट हीरे की ओर हो रहा था। लेकिन सरकार ने 18 जुलाई से डायमंड और पालिश्ड डायमंड पर जीएसटी 0.25 से बढ़ाकर 1.5 फीसदी कर दी है। ऐसे में हीरा भी खरीदना महंगा हो जाएगा। इससे आभूषण व्यापारी भी परेशान हैं। उनकी माने तो इससे हीरे की बिक्री पर सीधा प्रभाव पडऩे जा रहा है।
अभी तक ब्रांडेड खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा रहे थे लेकिन अब रिटेल शब्द गायब कर अन ब्रांडेड आटा, दाल और चावल पर भी जीएसटी लगा दिया है। इससे निचला व मध्यम वर्ग काफी परेशान हो जाएगा।
महेंद्र गोयल, कैट प्रदेश अध्यक्ष
अस्पतालों के बेड पर जीएसटी लगाना समझ से बाहर है। ऐसा करके परेशान मरीजों पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। हमारी सेंट्रल बॉडी में इस पर केंद्र सरकार से बात की है। उन्होंने आश्वासन भी दिया है।
डॉ। सुजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष, एएमए
बेड पर जीएसटी लगाने के साथ बायो मेडिकल वेस्ट पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। इससे अस्पताल का खर्च बढ़ेगा तो कही न कही मरीज को इसका प्रेशर झेलना पड़ सकता है।
डॉ। राजीव सिंह, संचालक, नारायण स्वरूप अस्पताल
सोने का रेट पहले से बढ़ा है और अब पालिश्ड और नार्मल डायमंड पर भी जीएसटी बढ़ा दिया है। इससे हीरे के आभूषणों की महंगाई भी बढ़ जाएगी। ग्राहक अब अधिक परेशान होंगे।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष, प्रयाग सर्राफा एसोसिएशन
कॉलिंग
नये टैक्स प्रस्ताव लागू होने के बाद सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी? आपकी राय हमें भेजें।