प्रयागराज (ब्यूरो)।आवासीय योजना के तहत दस वर्ष पूर्व पीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैटों को पुराने रेट पर ही बेचा जाएगा। यह स्वीकृति सोमवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण हॉल में हुई पीडीए बोर्ड की बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत कर रहे थे। करीब दो घंटे तक चली पीडीए बोर्ड की इस 135-वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक की शुरुआत महाकुंभ के लिए बनाए प्रस्ताव पर चर्चा से की गई। मंडलायुक्त के द्वारा मौजूद अफसरों के प्रस्ताव व सुझाव एवं चर्चाओं को गंभीरता से सुना एवं समझा गया। इस बीच जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए व पुराने कार्यों पर भी चर्चा की गई। आवासीय योजनाओं के तहत बनाए जा रहे कई अपार्टमेंट कार्यों में सुस्ती को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी व्यक्त की।

महाकुंभ की तैयारी से शुरू हुई चर्चा
महाकुंभ के लिए तैयार की गई योजनाओं व प्रस्तावों पर विचार विमर्श से शुरू हुई बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त के सवालों पर पीडीए के अफसर अगल बगल झांकते रहे। इस बैठक में रहे सूत्र बताते हैं कि पीडीए के कई अफसरों को मंडलायुक्त के द्वारा फटकार लगाई गई। पीडीए उपाध्यक्ष अरङ्क्षवद चौहान के जरिए सारे प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सामने रखे गए। डीएम संजय कुमार खत्री व सचिव अतीत ङ्क्षसह एवं नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग सहित चीफ इंजीनियर नीरज कुमार गुप्ता व टाउन प्लानर टीपी ङ्क्षसह और वित्त नियंत्रक राजकुमार गुप्ता आदि की उपस्थिति में यह बैठक सम्पन्न हुई। बताते हैं कि इस बैठक में पीडीए के द्वारा संचालित काङ्क्षलदीपुरम में जागृति विहार, नैनी में जानवी विहार और मौसम विहार व यमुना विहार आवासीय योजनाओं के फ्लैट को पुराने रेट पर ही बेचने की सहमति बनी। इतना ही नहीं अलकनंदा अपार्टमेंट के निर्माण में 6.10 करोड़ की धनराशि बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गई। चल रहे वित्तीय वर्ष 2023-2024 के संशोधित आय और व्यय को भी स्वीकृत प्रदान की गई। विभागीय लोग बताते हैं कि वित्तीय वर्ष में पीडीए बोर्ड की यह पहली बैठक है। वह बताते हैं कि इस बीच करीब आधा दर्जन प्रस्ताव की फाइलों पर पीडीए बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है।

जागृति विहार में बिकने हैं 19 फ्लैट
पीडीए बोर्ड की बैठक में रहे कुछ अफसरों ने बताया कि जागृति विहार में करीब 168 फ्लैट बनाए गए हैं। जिसमें 19 फ्लैट बेचे जाने हैं, जिसकी कीमत 41.81 लाख है। बताते हैं कि जी-3 के 288 फ्लैट में 238 की बिक्री की जानी है। इसकी कीमत 2024 तक 37.02 लाख रुपये ही रहेगी।