प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस स्थिति में पर एसी की चेकिंग कराने पहुंच जा रही है। यहां कूलिंग बढ़ाने के लिए टॉप अप कराने की सलाह दी जा रही है और फिर मनमाना रेट वसूल किया जा रहा है। पब्लिक की तरफ से इसकी शिकायत अफसरों तक पहुंच गयी है। इस पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मंगलवार को रियलिटी चेक करके हकीकत को परखा।

गैस टाप-अप करने के बाद कोई गारंटी नहीं
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने सिविल लाइंस एरिया में जगह-जगह सड़क किनारे खुले दुकानदारों के पास बैठकर समझने की कोशिश की आखिर गैस टाप-अप करने में कौन सा खेल होता है। दुकानदारों से बातचीत करने पर निकल कर सामने आया कि गैस कितना टाप-अप हो रहा है। यह सिर्फ फीलिंग करने वाला ही जानता है। यही कारण है कि इसका रेट फिक्स नहीं है। हर कोई थोड़ा बहुत गैस टाप-अप करके पैसा अपने हिसाब से ले लेता है। कुछ दिन में गैस खत्म होने पर कस्टमर भड़क जाता है। एक प्वाइंट टाप-अप करने का आठ सौ रुपये से रेट है। उसके बाद जो जैसा वसूल लें। लोगों के पास कम पैसा होता है तो उसको भी जाने नहीं दिया जाता है। थोड़ी बहुत टाप-अप करके काम चलाऊ बना देते है। रियलिटी चेक में एक बात और चौकाने वाले आई। सिविल लाइंस एरिया में मात्र सड़क किनारे लगाकर एसी गैस फीलिंग करने का पचास से अधिक लोग काम करते हैं।

यह पाट्र्स होते है महत्वपूर्ण
कार की एसी में कूलिंग क्वॉयल, एसी कंडेंसर और एसी कंप्रेसर, यह तीन मेन चीजें होती हैं जो एक दूसरे से कनेक्टेड रहती है। गैस बाइप या कहें कूलिंग पाइप के जरिए एसी गैस का प्रभाव होता है, जो आपकी कार को अंदर ठंडा रखने में मदद करती है। आपकी कार की गैस बार-बार बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो जाहिर तौर पर इन्हीं कुछ चीजों में कहीं न कहीं कोई फाल्ट आया होगा। फाल्ट गैस कूलिंग पाइप में आया है यानी कूलिंग पाइप कहीं से लीक हो रहा है। तब तो यह कोई बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है। कम खर्चे में ही यह बदला जा सकता है। अगर आपका एसी कंडेंसर या एसी कंप्रेसर या फिर एसी कूलिंग क्वॉयल खराब हो गई है या फिर इनमें कहीं लीकेज हो रहा है यह गंभीर बात है।

यह मिला रेट, सबका दावा हम सही
जेके प्लेस के पास एक प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 1200 रुपये
जीएचएस स्कूल समीप एक प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 800 रुपये
हाट स्टफ चौराहा समीप एक प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 1000 रुपये
राजापुर चौराहा समीप एक प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 600 रुपये
हाई कोर्ट समीप एक प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 1300 रुपये
रॉयल हॉटल समीप ण्क प्वाइंट टाप-अप का मांगा - 950 रुपये

50 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें है जो सिटी के अंदर कार एसी गैस का करते हैं काम
65 प्रतिशत के करीब एक प्वाइंट टाप-अप करने में है बचत
08 से दस लोग एक दिन में एक दुकान पर पहुंचते है गैस टाप-अप कराने
15 दिनों के भीतर सिटी के अंदर तीस लाख से अधिक का कर चुके है कारोबार

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। इसी दौरान इन दुकानदारों को भी चेक किया जाएगा। जो मनमाने ढंग से एसी कार में टाप-अप व गैस फीलिंग करने का पैसा वसूल रहे है। जरूरत पड़ी तो रेट तक फिक्स किया जाएगा। रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को भेजा जाएगा।
डा। सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज