प्रयागराज ब्यूरो । गलती करे कोई और खामियाजा भुगते कोई। कुछ इस तरह की कहावत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चरितार्थ होती दिख रही है। यहां अध्ययनरत छात्रों को अभी तक वजीफा नहीं मिल पाया है। पहले बताया जा रहा था कि 31 मार्च तक आवेदन करने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब बड़ा सवाल है कि आखिर स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल पाई? आवेदन के बावजूद संबंधित विभाग ने उसे शासन के पास क्यों नहीं फारवर्ड किया? वहीं दूसरी ओर वजीफा न मिलने से छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है। उन्हें अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए परिचितों से उधार मांगने को मजबूर होंगे।

खुलेगा पोर्टल तब अपडेट होगी लिस्ट
छात्रवृत्ति न मिलने पर यूनिवर्सिटी के छात्रवृत्ति विभाग के हेड राजीव गुप्ता का कहना है कि करीब नौ हजार छात्र हैं। इन सभी की छात्रवृत्ति नहीं आई है। बताया कि समय रहते विवि प्रशासन की ओर छात्रवृत्ति फार्म आगे फारवर्ड नहीं किया जा सका इसके चलते यह समस्या आई है। अब फार्म सब्मिट करने की तारीख निकल गई है। लखनऊ से जब पोर्टल खोला जाएगा तब लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी। अपडेट होते ही छात्रों के खाते में वजीफा आ जाएगा।
मानसिक स्थिति पर पड़ रहा प्रभाव
छात्रवृत्ति न मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कई तरह की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार छात्रवृत्ति के संबंध में जरा भी ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण वे अपने अध्ययन पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन छात्रों को अपने आने वाले सेमेस्टर की फीस की चिंता सता रही ह जो छात्रवृत्ति के सहारे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। यदि छात्रवृत्ति नहीं आईं तो उनकी पढ़ाई अधूरी रह जाएगी।
अन्य महाविद्यालयों की भी अटकी है छात्रवृत्ति
समाज कल्याण विभाग के सुशील कुमार पांडेय का कहना है कि सिर्फ इलाहाबाद
यूनिवर्सिटी का ही नहीं कई अन्य महाविद्यालयों में भी छात्रवृत्ति नहीं आई है। प्रदेश के अन्य जिलों का भी यही हाल है। पिछले वर्ष अप्रैल के अंत में छात्रवृत्ति आई थी हो सकता है इस बार भी यही हो।

छात्रों का कोट
हमारे परिवार का मुख्य श्रोत कृषि से है। इस बार पानी और ओलावृष्टि हो जाने के कारण खेती प्रभावित हुई है। इसके चलते हमारा परिवार परेशान हैं वहीं इस बार छात्रवृत्ति नहीं आईं तो हमें आर्थिक संकट का सामना करना होगा।
- विरेन्द्र प्रजापति, एमवाक इन मीडिया स्टीडीज के द्वितीय छात्र

छात्रवृत्ति न मिलने से अगले सेमेस्टर की फीस कैसे दे पाऊंगी इसको लेकर चिंता सताए जा रही है। यहां किराए पर रहकर पढ़ाई करती हूं इसका खर्च अलग से उठाना पड़ता है। अगर छात्रवृत्ति मिल जाए तो सेमेस्टर आसानी से क्लियर हो जाएगा।
- प्रियंका यादव


छात्रों ने प्रदर्शन कर मांगी छात्रवृत्ति- फोटो
एयू में छात्रों का छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड नहीं किए जाने को लेकर छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रसंघ भवन स्थित अनशन स्थल पर छात्रों की एक आपात बैठक में छात्रवृत्ति के मुद्दे पर चर्चा की गई और इस समस्या को लेकर इवि प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया गया। छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। घोर लापरवाही की वजह से छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से विश्वविद्यालय के 70 प्रतिशत छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। छात्रों ने गुरुवार को घेराव करने की चेतावनी दी है। हरेंद्र यादव, त्र्यंबक नाथ, आदित्य पटेल, विकास यादव, राहुल पटेल, ङ्क्षरकू ङ्क्षसह, मनजीत पटेल ,अभिषेक यादव, जितेंद्र धनराज, गोलू पासवान उपस्थित रहे।