प्रयागराज (ब्यूरो) दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के मुहिम से जुड़कर लोग अपने-अपने क्षेत्र की मेन सड़कों के साथ ही गलियों की भी तस्वीर भेज रहे हैं। रसूलाबाद के रहने वाले गोलू निषाद ने बताया कि गली में कई वर्षों से बनी नहीं है। बच्चे आए दिन गिरते रहते हैं। बारिश में चलना दुश्वार हो जाता है। अदीबा ने तस्वीर भेजकर बताया कि करेली चेतना बॉयज स्कूल के पीछे वाली रोड पुरी तरह से टूट गई है। सड़क पर गड्ढे और मिट्टी दिखाई पड़ती है। प्रियांशु मिश्रा ने दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के इस मुहिम की सराहना करते हुये सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन की प्रमुख सड़क की तस्वीर भेजी। उनका कहना था कि यह सड़क बुरी तरह से टूटी गई है। प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ बरसात के दिनों में बहुत बुरा हाल हो जाता है। जबकि रेलवे का मुख्यालय इसी रोड पर है।


इसी तरफ से विपिन ने मुंडेरा की गलियों की तस्वीर भेजकर बताया हर गली टूटी हुई है। वहीं सैनिक कॉलोनी की गलियों की तस्वीर भेजकर प्रभाकर सिंह ने भी दर्द बयां किया। शहर की गलियों की सबसे ज्यादा तस्वीर प्राप्त हुई है। जिसपर रिपोर्टर ने गलियों के कार्यों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों का कहना है कि पहले प्रमुख मार्गों का कार्य हो जाये। जल्द ही गलियां भी सुधर जाएंगी।

शहर की सड़कें जितनी तेजी से टूटती है। उतनी तेजी से बनती नहीं है। अगर पैचवर्क का कार्य शुरू हुआ है तो निरंजन सिनेमा के पीछे वाली गली में रोड टूटी हुई है। ऊपर से लोग सड़कों पर ई-रिक्शा व गाड़ी खड़ा कर देते है।
संजय कनौजिया, पब्लिक

झूंसी तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। हर बार पैचवर्क होता है। कुछ महीनों में टूट जाती है। सिर्फ काम चलाऊ काम किया जाता है। अगर ढंग से बन जाये तो कुछ साल तक चल जाए।
अमित कुमार, पब्लिक

-----
आज से बंद रहेगी शास्त्री ब्रिज की एक लेन
प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले शास्त्री पुल की एक लेन रविवार से बंद रहेगी। उसकी मरम्मत करने के बाद खोला जाएगा। पुल के एक लेन को आवागमन के लिए खोला जाएगा। शास्त्री पर आए दिन पैङ्क्षचग की जाती थी लेकिन कुछ ही दिन में वह उखड़ जाती थी। अधिकारियों की माने तो भारी वाहनों के आवागमन इसका कारण था। इसके लिए लोगों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई तो लगभग दो करोड़ का बजट सरकार ने मंजूर किया। रविवार से काम शुरू करने की उम्मीद है। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले लेन पर सभी प्रकार के वाहन दो पहिया से लेकर चार पहिया व भारी वाहन को आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
पहले 10 दिनों में मिलर मशीन के जरिए सड़क को करीब 40 एमएम छीला जाएगा। इसके बाद आरसीसी सड़क में हुए गड्ढे में सीमेंट बालू गिट्टी के साथ केमिकल मिलाकर गड्ढों में भरा जाएगा। वो 24 से 48 घंटे में सेट होगा। इसके बाद काली सड़क चार-पांच दिन में बनाई जाएगी। सड़क की मरम्मत की पूरी प्रक्रिया के लिए शास्त्री पुल की प्रयागराज से वाराणसी वाले मार्ग को 15 से 20 दिन तक बंद किया जा सकता है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय गोयल का कहना है कि रविवार से शास्त्री पुल के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की लेन पर सड़क बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। वाहनों के आवागमन बंद करने के लिए यातायात विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। रात में नो इंट्री खुलने पर रीवा, झांसी की ओर से आने वाले ट्रकों फाफामऊ के रास्ते आगे रवाना किया जाएगा। इसी तरह वाराणसी और बिहार की ओर से आने वाले वाहन सहसों, फाफामऊ से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।