प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए तिथि घोषित करने और परीक्षा केंद्र लगभग फाइनल करने के साथ परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा। महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों और क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग में परीक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। कहा गया कि परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, डबल लाक अलमारी और 24 घंटे दो सीसीटीवी क्रियाशील रहने की स्थिति का परीक्षण कराकर व्यवस्थाएं पहले ही दुरुस्त कराएं।

नकलविहीन परीक्षा के लिए उठाएं जरूरी कदम

शिक्षा निदेशक ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए केंद्रों पर व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्ष 2023 की तरह वर्ष 2024 की भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। यूपी बोर्ड सचिव ने निर्देश दिए कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य और केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती फरवरी के शुरुआत में कर लें, ताकि सभी को उनकी जिम्मेदारी बताने के साथ प्रशिक्षण भी दिया जा सके। स्ट्रांग रूमों की रात में निगरानी करने के लिए जनवरी अंत तक टीमें गठित करने के निर्देश दिए। वर्ष 2024 की परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी और नौ मार्च को संपन्न होगी। इसके पूर्व केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त करने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए। परीक्षा की आनलाइन निगरानी के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के लिए बोर्ड सचिव ने पिछले वर्ष की तुलना में केंद्र कम बनाने की योजना बनाई है। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज का रंग बदलकर तथा बार कोड कवर पेज से हटाकर मध्य में कराकर बाहर से कापियां लिखवाकर जमा करने के मंसूबे पहले ही विफल कर दिए हैं।

------------------

जिला समितियों से परीक्षा केंद्र फाइनल

वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख घोषित किए जाने के बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिला समितियों से केंद्र अनुमोदित किए जाने के बाद यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सूची मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर प्रदर्शित कर छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य, प्रबंधकों से आपत्ति/प्रत्यावेदन मांगे हैं। इसके लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद मिलने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने परीक्षा के लिए संभावित 7864 केंद्रों की सूची जिला समितियों के विचारार्थ जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी थी। जिला समिति में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अध्यक्ष हैं। जिला स्तर पर केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर आपत्तियां मांगी गईं। आईं आपत्तियों का अधिकांश जिला समितियों ने सत्यापन कराने के बाद निस्तारण कराकर केंद्रों का अनुमोदन कर दिया। तीन जिलों भदोही, बहराइच, बलरामपुर और कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने रिपोर्ट नहीं भेजी तो उन्हें देर रात तक अनुमोदन रिपोर्ट भेजने को कहा गया। जिला समिति के अनुमोदन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद बोर्ड सचिव ने परिषद की ई-मेल आइडी ह्वश्चड्ढशड्डह्म्स्रष्द्गठ्ठह्लह्म्द्ग2024ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर आपत्ति मांगी है। इन आपत्तियों में दूरी के मामलों पर विचार किया जाएगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।