प्रयागराज (ब्‍यूरो)। श्रवण नक्षत्र और प्रीति योग वृष राशि में मंगल व गुरु एवं कर्क राशि में सूर्य तथा शुक्र के संचरण के अद्भुत संयोग के बीच पूरा जनपद शिव मय रहा। भगवान शिव के प्रिय दिन सोमवार से शुरू सावन में घर से लेकर घाट और सड़क से लेकर मंदिर भक्तों की जबरदस्त भीड़ रही। कावडिय़ों के उद्घोष से मंदिर व घाट क्षेत्र गुंजायमान रहा। सुबह के वक्त वन-वे होने की वजह से शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनों की रोक के बावजूद जाम लगा रहा।

वन-वे से शास्त्री ब्रिज पर लगा जाम
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में घाट से गंगा जल लेकर पहुंचे कांवडिय़ों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोले बाबा की भक्ति में लीन कावडिय़ों के जयकारे से मंदिर ही नहीं सड़कें भी गुंजायमान रहीं। जिधर से भी कांवडि़ए गुजर रहे माहौल शिवमय बन गया। शहर के मनकामेश्वर, शिवकोटि, सोमेश्वरनाथ, नागवासुकी मंदिर हो या तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय, पंचमुखी महादेव अथवां पंडि़ला महादेव मंदिर हर जगह दर्शन पूजन के लिए कांवडिय़ों व भक्तों की भोर से ही लंबी कतार लगी रही। कतार में खड़े भक्तों 'बोल बम का नारा है बाबा तेरा सहारा हैÓ व 'हर-हर महादेवÓ के जयकारे लगाते रहे। शिव भक्त कावडिय़ों के लिए वन-वे किए जाने से सुबह के वक्त शास्त्री ब्रिज पर जाम की स्थिति रही। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद लगे जाम में फंसे लोग परेशान दिखाई दिए।

संगम से लेकर गंगा घाटों पर रही भीड़
सावन के सोमवार पर जलाभिषेक के लिए घरों से निकले कावडिय़ों की भीड़ रविवार की मध्य रात्रि से ही गंगा घाटों पर उमड़ दिखाई दी। दारागंज स्थित दशाश्वमेध गंगा घाट, दारागंज, रसूलाबाद, फाफामऊ व संगम में स्नान स्नान बाद कावडि़ए जल भरे। इसके बाद शिव धुन में लीन होकर जयकारा लगाते हुए सभी भगवान शिव के धाम की तरफ चल पड़े। कावडि़ए पैदल तो सैकड़ों बाइक से भी जाते हुए सड़कों पर दिखाई दिए। कावडिय़ों में सिर्फ युवा ही नहीं बच्चे और महिलाएं एवं वृद्ध भी नजर आए।