प्रयागराज (ब्यूरो)। फीस विरोध के क्रम में दो आंदोलनकारी छात्र आदर्श भदौरिया और सत्यम कुशवाहा ने परिसर में ही भू-समाधि लेने की ठानी। उन्होंने लगभग तीन फ़ीट गड्ढा खोदा और उसमें लेट गए। लेकिन पुलिस बल ने आकर उन्हें वहां से उठा दिया। पुलिसकर्मियों से बाकी छात्रों की धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच फीस वृद्धि से नाराज छात्राएं भी छात्रों के समर्थन में उतर पड़ी हैं। परिसर में जगह-जगह सभाएं कर अपना विरोध जता रहीं हैं। उन्होंने कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव के उस बयान को झूठा करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि फीस कई वर्षों से नहीं बढ़ायी गयी है। छात्राओं का कहना था की हॉस्टल फीस 5000 रुपए से 15 हजार तक हो गया है। छात्रों की मांग है जिस तरीके से विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी से शुल्क वृद्धि किया है और हम लोग कई दिनों से इसके विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन न हम लोगों की बात सुन रहा है और न ही कोई निर्णय ले रहा है।