प्रयागराज (ब्यूरो)।
226 बेड का अस्पताल है बेली
35 डॉक्टर्स की तैनाती है अस्पताल में
70 से अधिक नर्स की पोस्टिंग है यहां
90 से अधिक वार्ड ब्वॉय तैनात हैं
2000 के करीब मरीज आते थे हर दिन ओपीडी में
02 दर्जन के करीब सर्जरी होती थी अस्पताल में
10 जनवरी को किया गया था आरक्षित
बेली अस्पताल को आठ जनवरी को लेवल टू श्रेणी का अस्पताल बनाते हुए अन्य रोगियों के लिए इसका संचालन बंद किया गया था। 10 जनवरी से इसमें केवल कोरोना संक्रमित ही भर्ती किए जा रहे थे। इस बीच इसमें संक्रमितों की संख्या कभी बढ़ी कभी घटी। बीते कई दिनों से संक्रमितों की संख्या तीन और चार ही थी। सोमवार को इसमें ही एक ही संक्रमित रहा वह भी ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
डीएम की तरफ से आदेश आ गया है। मंगलवार से अस्पताल सभी लोगों के लिए खुल जाएगा। ओपीडी भी सामान्य दिनो की तरह काम करने लगेगी।
डा। किरन मलिक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेली