प्रयागराज ब्यूरो । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर की कार्रवाई का असर त्योहार पर भी दिखने लगा है। यही कारण है कि इस बार होली पर बाबा का बुलडोजर पिचकारी का क्रेज बढ़ा हुआ है। बच्चों में इसकी जबरदस्त डिमांड है। इसके अलावा तमाम नए प्रकार की पिचकारियों ने मार्केट में दस्तक दी है। जिनके दाम भी पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गए हैं फिर भी पिचकारियों की बिक्री बढ़ी हुई है।
आर्मी पाइप का भी है जलवा
बाबा का बुलडोजर के साथ आर्मी पाइप की डिमांड भी बनी हुई है। यह दोनों पिचकारी इस साल पहली बार त्योहार पर लांच हुई हैं। इनके दाम भी काफी ज्यादा हैं फिर भी लोग खरीद रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों में अधिक क्रेज है। दुकानदारों का कहना है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह पिचकारी नही है। उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
रिटेल मार्केट के दाम पर नही लगाम
हालांकि मार्केट में थोक और फुटकर दामों में काफी अंतर है। जो पिचकारी थोक में 200 की बिक रही है वह रिटेल मार्केट में 400 से 500 रुपए में बेची जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि जैसे जैसे होली करीब आएगी, पिचकारी के दाम बढ़ते जाएंगे। यही कारण है कि बहुत से लोग अभी से पिचकारी की खरीद फरोख्त में लग गए हैं।
1500 की है पिट्ठू बैग पिचकारी
मार्केट में सबसे महंगी पिचकारी पिट्ठू बैग है। यह 1500 रुपए तक है। इसमें एक बार पंप से गैस भर देने के बाद यह अपने आप चलती रहती है। इसलिए बच्चे इसे अधिक पसंद करते हैं। एक बार बस्ते की तरह पिचकारी को पीठ पर टांगने के बाद इससे सामने को जमकर भिगोया जा सकता है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 25 फीसदी तक पिचकारियों के दाम बढ़ गए हैं।
डिमांडिंग पिचकारियों के दाम
डबल गन- 210 रुपए
बड़ा टैंक- 560
आर्मी पाइप- 220
बाबा का बुलडोजर- 750
म्यूजिक पिचकारी- 240
मुखौटा- 330
पबजी वाटर गन- 550
हल्क वाटर गन- 135
वाटर गन आर्मी- 600
स्टील पिचकारी- 60
इस बार पिचकारियों का रेट 25 फीसदी तक बढ़ गया है। जैसे जैसे होली करीब आएगी यह दाम बढ़ते ही जाएंगे। लोग अभी से पिचकारी खरीद रहे हैं। बच्चों के लिए एक से बढ़कर हाइटेक पिचकारियां मार्केट में आ गई हैं।
स्पर्श, पिचकारी विक्रेता
आर्मी गन, डबल गन, मुखौटा, पबजी गन सहित कई पिचकारियों को बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं। इनका दाम अधिक है फिर भी लोग घर ले जा रहे है। इनकी मारक क्षमता अधिक है और पानी भी अधिक मात्रा में इनमें स्टोर होता है।
अभिषेक, पिचकारी विक्रेता
होली पर बाबा का बुलडोजर पिचकारी भी लांच हुई है। लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलते लोगों में इसकी मांग अधिक बनी हुई है। दुकान पर माल आते ही बिक जा रहा है। लोगों में फिर भी डिमांड बनी हुई है।
मो। कादिर, पिचकारी विक्रेता