प्रयागराज (ब्यूरो)। तेलियरगंज के अंकुर की मौत का राज सीसीटीवी फुटेज से खुल गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंकुर की बॉडी सड़क पर रखकर चक्काजाम किया था। जिस पर मजबूरन शिवकुटी पुलिस को दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा। मगर जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मामला पलट गया। अंकुर की मौत जानलेवा हमले में नहीं, बल्कि सड़क हादसे में घायल होने से हुई थी।
16 अक्तूबर की रात हुई थी घटना
शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज टीबी कॉलोनी निवासी मुन्ना लाल हाईकोर्ट में कर्मचारी हैं। उनका एकलौता बेटा अंकुर सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 16 अक्तूबर की रात वह रेलवे जंक्शन से किसी को छोड़कर लौट रहा था। ओल्ड कैण्ट इलाके में बेली रोड पर सेना के वीर अब्दुल हमीद गेट के सामने वह घायल अवस्था में पुलिस को मिला था। पुलिस ने उसे एसआरएन में भर्ती कराया था। पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना बताया। अंकुर के परिजन घटना को अंकुर के साथ जानलेवा हमला बता रहे थे। 18 अक्तूबर को अंकुर की बहन आयुषी सिंह ने शिवकुटी थाने में दो युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। इस दौरान अंकुर की लखनऊ में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन अंकुर की बॉडी लेकर घर लौटे। दूसरे दिन रविवार को परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ तेलियरगंज चौराहा पर अंकुर की बॉडी सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटा चक्काजाम होने से प्रयागराज लखनऊ रूट पर हजारों वाहनों की कतार लग गई। शिवकुटी थानेदार संजय गुप्ता समेत कई दारोगाओं ने परिजनों को मनाने की कोशिश की मगर परिजन नहीं माने। इस पर पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज किया। इसके बाद परिजनों ने अंकुर की बॉडी का अंतिम संस्कार किया।
जांच में पता चला एक्सीडेंट
मामले की जांच में शिवकुटी पुलिस लगी। तहरीर के मुताबिक अंकुर को दो युवकों ने अपने साथियों के साथ पीटा था। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तो वहां सेना के वीर अब्दुल हमीद गेट पर सीसीटीवी दिखा। शिवकुटी पुलिस ने सेना के अफसरों को पत्र भेजकर सीसीटीवी फुटेज देखने की परमीशन मांगी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेजी से बाइक चला रहे अंकुर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद अंनियत्रित होकर वह अपनी बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान एक कारवाले ने दोनों की मदद करने की कोशिश की। इस बीच कई लोग वहां आ गए।
पिता ने कहा केस लेंगे वापस
सेना से परमीशन लेकर शिवकुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किया। मंगलवार को थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने अंकुर के पिता को थाने बुलाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अंकुर के पिता मुन्ना लाल को यकीन हुआ कि उनके बेटे की मौत हादसे की वजह से हुई है। केस गलत लिखाया गया है। मुन्ना लाल ने पुलिस से कहा कि वह केस वापस ले लेंगे।
अंकुर के घायल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने अंकुर को एसआरएन में भर्ती कराया। इसके बावजूद परिजन जानलेवा हमला होने की बात कह रहे थे। परिजनों ने चक्काजाम भी किया। जिससे दो घंटा यातायात बाधित रहा। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि अंकुर की मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई। अब अंकुर के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
संजय गुप्ता, थाना प्रभारी शिवकुटी