प्रयागराज (ब्यूरो)। मंडलायुक्त ने रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर माघ मेले की भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत एक नॉर्मल अथवा एक कंटीन्जेसी प्लान तैयार करने का भी प्रस्ताव दिया है जिसके अंतर्गत दोनों ही विभागों के अधिकारी संयुक्त सिग्नेचर कर प्लान का सत्यापन करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिलाधिकारी को वॉलिंटियर्स की एक बड़ी टीम तैयार कराने का भी निर्देश दिया है जिससे कि पुलिस एवं सिविल डिफेंस के अतिरिक्त इन वॉलिंटियर्स का इस्तेमाल मेला क्षेत्र, रेलवे स्टेशन तथा अन्य शहरी इलाकों में भीड़ प्रबंधन हेतु किया जा सके। उन्होंने इन वॉलिंटियर्स का 100-100 व्यक्तियों का ग्रुप तैयार कर उनका ओरियंटेशन कराने के भी निर्देश दिए हैं। इन सभी वॉलिंटियर्स को कार्य के पश्चात जिला प्रशासन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इनके चिन्हीकरण हेतु इन्हें 'क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं टी-शर्टÓ पहनाने का सुझाव भी दिया गया।
सभी स्टेशन पर हों मूलभूत सुविधाएं
इन पर करेंगे अमल
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के साथ-साथ इस बार शहर के विभिन्न स्थानों में भी साईनेज लगाए जाएंगे
शहरी एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कलर कोटेड साईनेज लगाए जाएंगे जो विभिन्न रेलवे स्टेशनो तक जाने वाले मार्ग की इंफारमेशन देंगे साइनेज पर ट्रेन से संबंधित जानकारी होगी। सभी साईनेज रेलवे द्वारा प्रयोग किए जा कलर कोडेड साईनेज को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे क्राउड मैनेजमेंट के लिए नॉर्मल और कंटीजेंसी प्लान तैयार किया जायेगा। इसे दोनों ही विभागों के अधिकारी संयुक्त सिग्नेचर से वेरीफाई करेंगे वॉलिंटियर्स की एक बड़ी टीम तैयार करके उसका ओरियंटेशन कराया जायेगा। इनका इस्तेमाल मेला क्षेत्र, रेलवे स्टेशन तथा शहर में होगा
सभी वॉलिंटियर्स 'क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं टी-शर्टÓ पहनेंगे। इसमें आयोजन समाप्त होने के पश्चात सर्टिफिकेट दिया जायेगा
्रमाघ स्नान उपरांत तीर्थाटन हेतु जाने की प्रथा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या एवं विंध्याचल मार्ग पर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी बात भी की गई है। माघ मेले से पहले सभी रेलवे स्टेशनों के आस-पास से तथा नवाब युसूफ रोड से एंक्रोचमेंट हटाया जायेगा