प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को फोर्स के साथ एसएसपी ने नैनी व छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों स्टेशनों की स्थिति का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म और स्टेशन पर जाने वाले रास्तों की गहन चेकिंग की गई। रेलवे पुलिस को हर पल अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि स्टेशन पर भीड़ बढ़े और किसी तरह की शंका हो तो तत्काल उन्हें खबर दी जाय। नैनी और औद्योगिक पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। गुप्तचरों की रिपोर्ट पर शहर के कई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। इनमें छोटा बघाड़ा, सलोरी, कर्नलगंज, शिवकुटी, दारागंज व जार्जटाउन इलाके शामिल हैं। सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। हालात को देखते हुए जिले में लगाई गई धारा 144 का कड़ाई से पालन कराए जाने के भी आदेश दिए गए हैं।

एसएसपी ने की पब्लिक से अपील
सोशल मीडिया पर वायरल की जाने वाली फला जगह चलिए, यहां धरना और कैंडल मार्च करिए, वहां मौलाना आ रहे हैं यहां सत्संग में चलिए, नेता आ रहे हैं उस स्थान पर चलिए जैसे पोस्ट पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें
फेसबुक, वाट्सएप या ट्वीटर जैसे फ्लेट फार्म पर ऐसे मैसेज को नजरंदाज करें, और उनके बताए स्थान पर बिल्कुल नहीं जाए
ऐसा करने पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करनी पड़ती है। जिससे लोगों व छात्राओं का कॅरियर बर्बाद होता है

प्रयागराज बुद्धिजीवियों और होनहार छात्रों का शहर है। वह खुद पूरी समझदारी के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के साथ खड़े हैं। पुलिस छात्र नेताओं व कोचिंग संचालकों और कॉलेजों के प्रोफेसरों से बराबर बात कर रही है। सभी से पूरे सहयोग का भरोसा मिल रहा है।
डॉ। राकेश सिंह, आईजी