प्रयागराज (ब्यूरो)। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश ङ्क्षबदल का नाम भी शामिल हो गया। आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और इलाज के उच्च स्तरीय इंतजाम किए गए। न्यायमूर्ति राजेश ङ्क्षबदल ने सर्दी जुकाम होने पर अपनी कोरोना जांच कराई थी। इस दौरान वे होम आइसोलेट रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मालूम हो कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच जज कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन सभी की हालत अब ठीक है और रिपोर्ट निगेटिव भी हो चुकी है। बुधवार को संक्रमित होने वालों में इलाहाबद हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रेलवे अस्पताल डायरेक्टर, डफरिन अस्पताल के डॉक्टर, ईसीसी के असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएमपी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर, रेलवे के चीफ कामर्शियल मैनेजर का नाम शामिल रहा। इस दौरान कुल 9407 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि गंभीर मरीजों को एसआरएन में एडमिट कराया गया है।