प्रयागराज (ब्यूरो) रेलवे स्क्वाड ने एक बार फिर अभियान चलाकर 37 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। रेलवे टीम ने आठ जंक्शन पर ट्रेनों को चेक किया। चेकिंग अभियान में यात्रियों का टिकट चेक किया गया। इस दौरान रेलवे टीम ने 37 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इसके पहले रेलवे टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर करीब 34 लाख रुपये जुर्माना वसूला था। लगातार चेकिंग अभियान से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल है।
प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार एवं मण्डल टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला ने चेकिंग स्क्वाड एवं आरपीएफ टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे टीम ने प्रयागराज जंक्शन, छिवकी जंक्शन, मिर्जापुर जंक्शन, सूबेदारगंज जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जंक्शन, टूंडला जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की जांच की। रेलवे टीमों ने 88 ट्रेनों को चेक किया। इन ट्रेनों के बिना टिकट और अनियमित टिकट वाले 4817 यात्रियों से 37 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

ट्रेनों में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है। रेलवे टीमों को अभियान के लिए लगाया गया है। यात्रियों को चाहिए कि वह बगैर टिकट या फिर अनियमित टिकट पर यात्रा न करें। ताकि उन्हें जुर्माना का सामना न करना पड़े।
हिमांशु शुक्ला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक