प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसको वसूलने के लिए शासन स्तर पर तीन माह के लिए ओटीएस स्कीम लागू की गई है। ओटीएस का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामियों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद विभाग की ओर से उनको एक माह का समय दिया जाएगा। इसमें तीन किस्तों में वाहन कर को जमा कर सकेंगे। तय दिनों में बकाया राशि जमा नहीं करने पर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। सूत्रों की माने तो इस ओटीएस का लाभ न उठाने वाले वाहन मालिकों पर बकाये टैक्स पर लगे जुर्माना का राशि माफ न होकर ऊपर से प्रतिदिन के हिसाब से लगने वाला जुर्माना भी जोड़ता चला जाएगा। यह ही नहीं उनकी वाहन तक जब्त हो सकती है।


परिवहन विभाग में अब तक वाहन कर सहित अन्य करों को जमा नहीं किया है। वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने में योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। उसके बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
डा। सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन