प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (यूजीआई) नैनी और यूनाइटेड यूनिवर्सिटी (यूयू), रावतपुर के कुल 34 मेधावी छात्रों को भारत की शीर्ष आईटी फर्म एचसीएल में नौकरी मिली है। चयनित छात्रों में से 25 छात्रों को 3.35 लाख रुपये प्रति वर्ष, नौ को 4.25 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के प्रोफाइल पर नौकरी की पेशकश की गई है।

कई चरणों में हुआ सेलेक्शन
यूजीआई की कॉर्पोरेट एण्ड इंडस्ट्री रिलेशन्स प्रमुख डॉ। दिव्या बरतरिया ने बताया कि ये सभी छात्र 2024 बैच के हैं और एचसीएल द्वारा आयोजित कैंपस भर्ती अभियान में शामिल हुए थे। छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के बाद किया गया है। चयनितों में उन्नति अग्रवाल, मोहम्मद अशहद अली, शिवम कुमार, प्राची, प्रियांशी केसरवानी, माज अहमद, प्रचेत नंदन, अजय वर्मा, अभिषेक कुमार आदि शमिल हैं। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ। जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

पारुल को गूगल ने दिया चांस.
यूजीआई नैनी की बीटेक एआईएमएल की छात्रा पारुल श्रीवास्तव को सॉफ्टवेयर स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम गूगल (स्टेप) इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। डॉ। दिव्या बरतरिया ने कहा कि पारुल की इंटर्नशिप 26 जुलाई, 2024 तक गूगल के हैदराबाद कार्यालय में होगी। पारुल उन 100 से भी कम उम्मीदवारों में से हैं, जिन्हें गूगल द्वारा इस प्रतिष्ठित अवसर के लिए पूरे भारत से चुना गया था। इंटर्नशिप के दौरान पारुल को 9.5 लाख रुपये प्रति वर्ष की दर से स्टाइपेंड दिया जाएगा।