प्रयागराज ब्यूरो । डिप्टी सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु किए जा रहे फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव में जो दवाएं/केमिकल मिलाये जा रहे है, उसकी जांच के लिए कमेटी गठित करके तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। प्लेटलेट्स की भी कोई कमी नहीं है। जहां से भी डिमांड आ रही है, तत्काल वहां पर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रूप से फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि डेंगू के बारे में लोगो को जानकारी दिए जाने एवं डेंगू से प्रभावित लोगो को त्वरित सहायता उपलबध कराये जाने हेतु 33 क्वीक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है।
पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं
आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अभियान चलाकर पात्र लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ने सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति के कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद, आईजी डा राकेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।