प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक 64 साल की महिला को 25 जनवरी को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। उसे हार्ट के साथ लकवे की समस्या थी। जांच में कोविड पाजिटिव आने पर महिला को एसआरएन रेफर कर दिया गया जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसआरएन अस्पताल के कोरोना नोडल डॉ। सुजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में तीसरी लहर में अब तक आधा दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है। यह सभी कोरोना संक्रमित होने के साथ दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।
ये हो गए पाजिटिव
शुक्रवार को संक्रमित होने वालों में एमएलएन मेडिकल कॉलेज के यूरोलाजिस्ट समेत इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिव्यू आफिसर, सेक्शन आफिसर, एसआरएन के ईएनटी और गायनी विभाग के जूनियर डॉक्टर,, काल्विन अस्पताल के डॉक्टर, सिविल लाइंस बीओबी के मैनेजर और डफरिन अस्पताल के मेडिकल आफिसर शामिल रहे। इनको आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
66 हजार को लगी कोरोना वैक्सीन
इस दौरान प्रयागराज में 66857 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक जिले में कुल 7335810 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को 15 से 18 साल के 6565, हेल्थ वर्कर्स को 752, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 1421 और सीनियर सिटीजंस को 515 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
शुक्रवार को भी प्रयागराज प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। हमारी टीमें बेहतर तरीके से काम कर रही हैं और लोगों को घर घर जाकर टीका लगाया जा रहा है। जो लोग नही लगवा रहे हैं उन्हें मोटिवेट करके वैक्सीनेट किया जा रहा है।
डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन नोडल स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज