माफिया अतीक अहमद का गुर्गा खालिद अजीम साथियों संग मिलकर कर रहा था प्लाटिंग
PRAYAGRAJ: ऑपरेशन माफिया के तहत मंगलवार को पीडीए द्वारा माफिया अतीक अहमद के गुर्गे खालिद जफर की कई प्लाटिंग पर जेसीबी चला दी गई। कार्रवाई की वजह अवैध प्लाटिंग व कब्जा बताई गई। खाली कराई गई कुल जमीन की कीमत करीब 300 करोड़ आंकी गई है। माना जा रहा है कि प्लाटिंग में प्राप्त रुपयों से वह अहमदाबाद जेल में बंद आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक की मदद करता था। पुलिस के मुताबिक खालिद पर कई मुकदमें हैं। देवरिया जेल कांड में अतीक के साथ ये सह अभियुक्त है। हाल ही में वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही फिर वह पुराने धंधे में जुट लग गया।
देवरिया जेल कांड का है आरोपित
माफियाओं के गैंग की कमर तोड़ने में जुटे पीडीए द्वारा अब तक 52 गुर्गो के मकान ढहाए जा चुके हैं। मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अतीक के करीबी खालिद जफर द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चला दिया गया। बताते हैं कि खालिद जफर देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर जैद की पिटाई के मामले में अतीक के साथ सह अभियुक्त है। आरोप है कि इसने प्रॉपर्टी डीलर को जमीन के एक मामले में देवरिया जेल ले जाकर अतीक के सामने पेश किया था। जेल में अतीक के द्वारा जैद की जमकर पिटाई की गई थी। जैद के द्वारा माफिया अतीक अहमद व खालिद जफर सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि खालिद जफर हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। पीडीए अफसरों द्वारा बताया गया कि खाली गई गई कुल जमीन की अनुमानित कीमत करोड़ों में है।
कहां-कहां की गई कार्रवाई
खालिद जफर व अन्य के द्वारा धूमनगंज के भीटी और नसीरपुर सिलना में करीब 150 बीघा में किए जा रहे सड़क निर्माण, भूखण्ड डिमार्ककेशन, बाउंड्रीवाल के कार्य को ध्वस्त कराया गया।
कामरान के द्वारा भीटी में की जा रही करीब 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करके जमीन को पीडीए द्वारा खाली करवाई गई।
इसी तरह खालिद जफर और कविता अग्रवाल के द्वारा देवघाट झलवा में लगभग 10 बीघे में की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यहां इसके पूर्व भी कार्रवाई की गई थी।
कालिंदीपुरम आवास योजना के मुख्य मार्ग पर निर्मित अवैध व्यावसायिक भवन में खालिद जफर द्वारा हिमालया ब्यू- कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से अवैध प्लाटिंग को सील किया गया
पांचवी कार्रवाई पीडीए द्वारा कालिंदीपुरम जाने वाले मुख्य मार्ग एवं 60 फीट जाने मुख्य मार्ग के कार्नर में रिक्त व्यावसायिक भूखण्ड पर अतिक्रमण करते हुए स्थित 12 गुमटियों टीन शेड को ध्वस्त किया गया
खालिद जफर अतीक गैंग का शातिर अपराधी है। उसके द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। बाउंड्री को ढहाकर जमीन खाली कराई गई। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी अवैध कब्जे हटाए गए।
आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी पीडीए