प्रयागराज ब्यूरो । ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। प्रदेश भर में हुई कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जिलों से 30 सॉल्वरों को पकड़ा गया है। सबसे ज्यादा सॉल्वर गोरखपुर जिले के परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं। पकड़े गए सॉल्वरों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें दूसरे के बदले परीक्षा देने पर बीस हजार रुपये मिलता है। एसटीएफ ने सभी सॉल्वरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसटीएफ अब इस बात की जांच कर रही है कि ये सॉल्वर किसी एक गैंग के मेम्बर हैं या फिर अलग-अलग गैंग के।
प्रयागराज में द्वितीय पाली की परीक्षा में हुई कार्रवाई
क्रास्थवेट इंटर कॉलेज में विडियो की परीक्षा द्वितीय पाली में चल रही थी। पेपर शुरू होने के करीब एक घंटे बाद एसटीएफ की टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई। एक कमरे से छात्र को पकड़ा गया। छात्र ने पूछताछ में अपना नाम नीतिश यादव पुत्र शिवनारायण यादव निवासी राजनगर थाना फुल परास जिला मधुबनी बिहार बताया। वह अभिषेक सिंह निवासी ढेलवा गाजीपुर की जगह पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की है। युवक ने गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। हालांकि देरशाम तक इस मामले में एसटीएफ किसी अन्य को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। कीडगंज पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
गोरखपुर में हुई बड़ी कार्रवाई
एसटीएफ ने गोरखपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां से परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर कालेज से दो, नेहरू इंटर कालेज से एक, सरस्वती शिशु मंदिर से एक, सरस्वती विद्या मंदिर से दो सॉल्वर को पकड़ा है। जबकि बस्ती जिले के राजकीय कन्या इंटर कालेज से दो सॉल्वर, अलीगढ़ जिले के गगन कॉलेज आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाजी कालेज से एक, आगरा के एमडी जैन इंटर कालेज से एक, आगरा जिले से तीन, कानपुर के सरस्वती इंटर कालेज से एक, गाजियाबाद से चार, गौतमबुद्ध दो सॉल्वरों को पकड़ा गया है। लखनऊ से पांच सॉल्वरों को पकड़ा गया है।
सॉल्वर गैंग पर कोई असर नहीं
प्रतियोगी परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई बार परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के मेम्बर पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद भी सॉल्वर गैंग की गतिविधियां थम नहीं रही हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह को परीक्षा को लेकर मिले इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई प्रदेश भर में की गई है। एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए सॉल्वरों से तमाम जानकारियां मिली हैं.उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।