शासन ने प्रत्येक ब्लॉक में तीन नए क्लस्टर खोलने के दिए आदेश

आज से बदल जाएगी व्यवस्था, साठ नए सेंटर पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन

- पब्लिक को मिलेगी सहूलियत, होगा दोगुना वैक्सीनेशन

प्रयागराज- कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार से एक दिन में दोगुना वैक्सीनेशन होगा। संभावित तीसरी लहर से पहले शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ा दी है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर बढाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में तीन क्लस्टर बनाए जा रहे हैं। इनका चयन भी कर लिया गया है।

एक दिन में लगेंगे तीस हजार टीके

वर्तमान में रूटीन वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक दिन में 44 सेंटर का है और इसमें औसतन 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। लेकिन अब एक दिन में तीस हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। मतलब दोगुने लोगों को वैकसीन लगाई जानी है। रविवार को शासन से आए निर्देश में कहा गया कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। कोई भी व्यक्ति सेंटर से बिना वैक्सीन लगाए वापस न जाए। बशर्ते उसके पास रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

कुल हो गए 104 सेंटर

अभी तक कुल 44 सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा था। शासन के निर्देशन पर रविवार को इनकी संख्या बढ़ाकर 104 कर दी गई। इस तरह से कुल 60 नए सेंटर बनाए गए हैं। एक ब्लॉक में तीन नए क्लस्टर बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी क्लस्टर में नए वैक्सीनेटर तैनात किए जा रहे हैं। 45 साल से अधिक वालों को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जबकि 18 से 44 साल वालों का वैक्सीनेशन स्लॉट बुक होने पर किया जाएगा।

81 हजार भेजी वैक्सीन

सोमवार से वैक्सीनेशन को सुचारू कराने के लिए शासन ने कुल 81 हजार वैक्सीन की डोज जिले को भेजी है। वहीं दस हजार डोज पहले से मौजूद हैं। इस तरह कम से कम तीन दिन तक वैक्सीनेशन आसानी से कराया जा सकेगा। बताया गया कि सेंटर पर कोविशील्ड और को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरी डोज 84 दिन बाद लगेगी।

वैक्सीनेशन का टारगेट दोगुना हो गया है और सेंटर भी 104 हो गए हैं। हमारी ओर से सभी तैयारियों कर ली गई हैं। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाना है।

डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज