प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी से जुड़ा क्विज कांटेस्ट शुक्रवार 19 नवंबर को दिन में तीन बजे से आयोजित किया जाएगा। कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्टर कराना है। 10वीं से 12वीं तक के किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। उन्हें सेमीनार में शामिल होने का भी मौका मिलेगा। सेमीनार में पार्टिसिपेट करने वाले किसी भी छात्र को कोई शुल्क पे नहीं करना होगा। वर्चुअल क्विज कांटेस्ट में सही जवाब देकर कई एक्साइटिंग प्राइज जैसे एमेजॉन इको डॉट, स्र्माट वॉच, डिजिटल पैड मिलेगा। साथ ही सभी विनर्स को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

ज़ूम लिंक

द्धह्लह्लश्चह्य://5शशद्व.ह्वह्य/2द्गड्ढद्बठ्ठड्डह्म्/ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म्/ङ्खहृ_5&5श्वद्दक्रत्रशञ्ज-क्च3ह्रक्त१ञ्ज2९ ्रष्ट्र

ऑनलाइन क्विज की तिथि- 19 नवंबर

ऑनलाइन क्विज का समय- 3 बजे से

सेमीनार स्थल : प्रीतम दास आडिटोरियल, एमएलएन मेडिकल कालेज, मेडिकल चौराहा

सेमीनार आयोजित तिथि 22 और 23 नवंबर

दोनों दिन दो सत्र आयोजित किये जाएंगे। पहला सत्र सुबह नौ और साढ़े 11 बजे से शुरू होगा