सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक, कल सदर तहसील में होगी मतगणना

दरियाबाद वार्ड 57 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को हुआ। लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हुए मतदान में वोटर अपने घरों से कम निकले, जिसका परिणाम रहा कि मतदान मात्र 28 परसेंट ही हुआ। मतदान के बाद उपचुनाव में सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई। मतगणना 6 मई को सुबह आठ बजे से सदर तहसील में होगी।

शाम छह बजे तक हुआ मतदान

वार्ड नंबर 57 दरियाबाद उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। इसके लिए नूरजहां मेमोरियल स्कूल, महिला उद्योग मंदिर इंटर कॉलेज और मास्टर ब्रेन इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया था। बनाये गये 9 बूथों पर करीब 36 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इन बूथों पर 9 इवीएम के जरिये मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों की किस्मत को लॉक किया। गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां के सभासद एहतेशाम रिजवी का निधन हो गया था। इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इस वार्ड में कुल 12554 वोटर हैं। रिटर्निग आफिसर अजय चौरसिया, डिप्टी कमिश्नर, जिला उद्योग ने बताया कि मतगणना 6 मई को सदर तहसील में सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना एक टेबल पर ही संपन्न करायी जायेगी। आरओ ने बताया कि उपचुनाव में मात्र 28 परसेंट वोट पड़े।

वार्ड नंबर 57 दरियाबाद उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मात्र 28 परसेंट वोट पड़े।

अजय चौरसिया

रिटर्निंग आफिसर, उपचुनाव दरियाबाद