- तेलियरगंज वार्ड के कमला नेहरू कॉलोनी की रोड पर हैं कई छोटे-बड़े गड्ढे

- रोड पर जलभराव होने के बाद आने-जाने वालों को होती है मुसीबत

प्रयागराज

मानसून ने दस्तक दे दी है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। रोड पर गड्ढे होने के कारण पानी भर जाने से आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जबकि प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर चुकी है, लेकिन मातहतों की लापरवाही के कारण सरकार का यह दावा सफल होता नहीं नजर आ रहा है। गड्ढा युक्त सड़कों की बात करें तो सिटी के 80 वार्डो में ऐसा कोई भी वार्ड नहीं है जहां की सड़कें पूरी तरह से चकाचक हो और रोड की समस्या से आमजन मुसीबत का सामना न कर रहा हो। इन समस्याओं को लेकर दैनिक जागरण आई- नेक्स्ट रिपोर्टर ने रविवार को तेलियरगंज वार्ड की सड़कों का जायजा लिया तो कमला नेहरू कॉलोनी की रोड खस्ताहाल मिली। सिर्फ पचास मीटर में ही 25 से भी अधिक छोटे-बड़े गड्ढे मिले।

जब से मानसून ने दस्तक दी है तो रोड पर मौजूद गड्ढे और भी खतरनाक हो गये हैं। रोड के गड्ढे में अब तक कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। रोड पर मौजूद गड्ढे से बचने के चक्कर में वाहन सवार अक्सर आपस में टकराकर चोटिल होते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

भोला नाथ गुप्ता, स्थानीय निवासी

फाफामऊ को जोड़ने वाली इस रोड पर गड्ढे होने के साथ ही सड़क काफी दिनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है। इसको बनवाने को लेकर कई बार अधिकारियों से रिक्वेस्ट फारवर्ड की गई, पर अभी तक रोड को बनवाने को लेकर कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहा है।

पुष्पराज सिंह पटेल, स्थानीय निवासी

सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रयास किया गया। पर इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। यदि रोड का निर्माण हो जायेगा तो पर-डे की मुसीबत खत्म हो जायेगी।

पुष्पा सोनी, स्थानीय निवासी

जिम्मेदार लोगों को रोड निर्माण को लेकर निर्णय लेना चाहिए, पर सिस्टम की लापरवाही को देखते हुए अब उम्मीद खत्म हो गई है। पिछले कई सालों से इस रोड को लेकर लगातार शिकायत की गई, पर अभी तक रोड नहीं बनी।

पशुपति नाथ श्रीवास्तव, स्थानीय निवासी

इस रोड की खस्ताहाल की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई है। पिछले छह महीने के भीतर इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है। आश्वासन मिला है कि जल्द रोड का निर्माण किया जायेगा। रोड का निर्माण हो जाय तो लोगों की समस्या खत्म हो जायेगी।

रंजन कुमार प्रजापित, पार्षद, तेलियरगंज वार्ड