प्रयागराज (ब्यूरो)। लंबे समय से लोगों को एलआईसी के आईपीओ का इंतजार था। अब ये चार मई को खुलने जा रहा है। सरकार ने इसकी तिथि भी डिक्लेयर कर दी है। इसको नौ मई को बंद भी कर दिया जाएगा। यह आईपीओ तीन की जगह छह दिवसीय होगा। आईपीओ में पैसा लगाने वालों को डिस्काउंट भी मिलेगा। एलआईसी पालिसी होल्डर्स को दस फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
25 हजार पालिसी होल्डर्स हैं एलआईसी के प्रयागराज में
940 रुपये प्रति शेयर का रेट तय किया गया है
16 शेयर होंगे एक लॉट में जिन लोगों को शेयर खरीदना है उनको अपना डीमैट एकाउंट खोलना होगा और पैन अपडेट करना होगा।
ऐसे अपडेट होगा पैन
222.द्यद्बष्द्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन अपना पैन अपडेट करने के लिए आवेदन करना होगा।
अपनी जन्मतिथि, लिंग, ईमेल आईडी, पैन, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और एलआईसी पालिसी क्रमांक भरना होगा।
अपनी सभी पालिसियों में अपना पैन विवरण सही भरना होगा।
ऐसे खोला जाएगा डीमैट एकाउंट
डीमैट एकाउंट खोलने के लिए पंजीकृत डिपाजिटरी पार्टिसिपेट हेतु दो वेबसाइट एनएसडीएल और सीडीएसएल पर जाना होगा।
एकाउंट खोलने के लिए फोटो, पैन कार्ड, पते का प्रमाण और रद्द चेक की डिटेल देनी होगी।
अच्छा नही रहा इतिहास
अभी शेयरों को किस भाव पर लाया जाएगा यह तय नही है। बता दें कि इसके पहले सरकारी बीमा कंपनियों के आईपीओ का अनुभव बेहतर नही रहा है। 2017 में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 770-800 रुपए में आया था और बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 748.90 रुपए में हुई थी। वर्तमान में इसके शेयर का भाव काफी कम 161 रुपए के आसपास है। इसी तरह जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन आफ इंडिया को एनएसई पर 857.50 रुपए लिस्ट किया गया था, आज इसकी कीमत 149.50 रुपए पहुंच गई है।
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को लांच हो रहा है। इसके शेयर के दाम कम है। इसलिए आसानी से इनवेस्ट किया जा सकता है। इससे पालिसी होल्डर्स को सीधा लाभ होगा।
ब्रजेश मिश्रा सीनियर एजेंट एलआईसी
यह देश का सबसे बडृा आईपीओ है इसलिए पालिसी होल्डर्स को इससे काफी आशाएं हैं। उनको डिस्काउंट भी मिलेगा। आम जनता भी इसमें अपना इनवेस्ट कर सकती है। इससे भविष्य में लाभ होगा।
दिव्या चंद्रा सीए प्रयागराज