प्रयागराज ब्यूरो ।लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल कराने के लिए मध्य प्रदेश की सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रयागराज और मध्य प्रदेश की सीमा पर कुल 16 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां अब सीसीटीवी लगाकर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। इससे मादक पदार्थों, असलहों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अपराधी अगर सीमा पार करके इधर-उधर जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
नकदी के लिए होंगी स्टेटिक टीमें
नकदी की जांच के लिए भी स्टेटिक टीम तैनात रहेगी। मुख्य सड़क के अलावा गांव के जरिए जुडऩे वाली सीमा और उसके रास्तों पर दोनों प्रदेशों की पुलिस टीम लगातार चेकिंग करती रहेगी। सोमवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की अध्यक्षता में सीमा समन्वय बैठक हुई। पुलिस, प्रशासन समेत अन्य कई विभागों की अधिकारियों की मौजूदगी में तय हुआ कि मध्य प्रदेश की सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, अवैध शराब, मादक पदार्थ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मध्य प्रदेश में आम चुनाव दूसरे चरण में है, ऐसे में सीमा पर सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस पर ज्यादा रहेगी। इसी तरह छठवें चरण में चुनाव के वक्त बार्डर पर मध्य प्रदेश की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में मदद करेगी।
ड्रग्स पर भी रखेंगे नजर
यह भी कहा गया कि मध्य प्रदेश के रास्ते झारखंड, उड़ीसा से गांजा की खेप प्रयागराज आती है। इसी तरह बुंदेलखंड के कुछ अपराधी भी सख्ती होने पर प्रयागराज की ओर भाग आते हैं, जिन्हें घेरेबंदी करके पकड़ा जाएगा। करीब दो घंटे तक चली बैठक में बार्डर पर स्थित बैरियरों पर समन्वित चेकिंग और आवश्यक प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया गया। बैठक में आइजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार, कमिश्नर रीवा गोपाल चंद्र डाड, कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत, एडिशनल सीपी एन कोलांची, डीएम प्रयागराज नवनीत चहल, डीएम सतना अनुराग वर्मा, एसपी रीवा विवेक सिंह, एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, डीसीपी सिटी दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इनामी अपराधियों की जानकारी भी साझा
मध्य प्रदेश और प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों द्वारा इनामी अपराधियों, जिला बदर, वांछित अभियु1त, लाइसेंसी असलहों की जानकारी एक दूसरे से साझा की गई, ताकि उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो सके। इसके अलावा अधिकारियों ने अलग-अलग स्तर पर तैयार किए गए प्लान को भी शेयर किया, जिससे कोई शख्स चुनाव में खलल न डाल पाए।
अफीम की खेती की पूरे जिले में चेकिंग
बीते माह प्रयागराज के गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग गांव में अफीम की खेती पकड़ी गई थी। इसका हवाला देते हुए बैठक में मौजूद प्रयागराज और मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारियों को अपने-अपने यहां पूरे जिले में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कहा गया।