प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया में एमएलएन मेडिकल कॉलेज की 200 में से 21 सीटों पर एडमिशन किया गया। वहीं हेरिटेज मेडिकल कॉलेज और मिर्जापुर कॉलेज की एक-एक सीट पर दाखिला हुआ। पहला दिन होने की वजह से कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि 7 फरवरी तक चलने वाली प्रक्रिया में गुरुवार से अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ेगी। बता दें कि यूनाइटेड और हेरिटेज की 150-150 और मिर्जापुर कॉलेज की 100 सीटों का मिलाकर कुल छह सौ सीटों पर एडमिशन लिया जाना है।

नही मिला केजीएमसी
बताया गया कि 2300 रैंक से अधिक वालों को केजीएमसी में सीट नही मिली।
जबकि अभ्यर्थियों ने पहली च्वाइस के तौर पर केजीएमसी लखनऊ को चुना था।
दूसरे नंबर पर लखनऊ का आरएमएल और कानपुर मेडिकल कॉलेेज शामिल था।
चौथे नंबर पर एमएलएन को तरजीह दी गई थी।
लेकिन एसआरएन अस्पताल में बुधवार को पहुंचने वाले अभ्यर्थियों में किसी को केजीएमसी में सीट नही मिली। इसको लेकर उन्होंने अफसोस जताया। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्हें कानपुर जीएसवीएम कॉलेज में सीट मिली लेकिन लोकल होने की वजह से उन्होंने एमएलएन को ही चुना।

अभी बची हैं आठ सीट
पीजी नीट के पहले राउंड के एडमिशन बुधवार को समाप्त हो गए। एमएलएन की कुल 128 सीटों में से 120 फिल हो गई हैं। अब बाकी बची आठ सीटों में दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में एडमिशन लिया जाएगा। पीजी में आल इंडिया कोटे से भी कई सीटों को भरा गया था। सभी सीटों के भरने के बाद क्लासेज चालू की जाएंगी।

यूजी नीट एडमिशन का पहला दिन होने की वजह से कम अभ्यर्थी पहुंचे थे। वह दूसरे जिलों से भी आए हैं। ऐसे में गुरुवार से अधिक संख्या में लोग आएंगे। पूरी प्रक्रिया कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत कराई जा रही है।
डॉ। कविता चावला नोडल यूजी पीजी काउंसिलिंग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज