प्रयागराज- शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट नहीं आ रही है। रविवार को फिर एक बार 21 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। वही संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटे में 984 नए संक्रमित सामने आए हैं। कुल 1604 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं जिसमें से 74 लोग अस्पतालों से और 1530 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए हैं। चौबीस घंटे में कुल 10006 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

यहां होगा टीकाकरण

18 से 44 साल के युवाओं को सोमवार से शनिवार के बीच टीकाकरा किया जाएगा। सभी को कोववैक्सीन लगाई जानी है। बताया गया कि जो युवा कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे और स्लॉट बूक कराएंगे उनको ही वैक्सीन लगाई जाएगी.टीकाकरण सुबह नौ से शाम पपांच बजे के बीच किया जाएगा। टीकाकरण रूरल में जसरा, चाका, कोटवा और झूंसी सहित शहरी एरिया में एमएलएन मेडिकल कॉलेज, डपफरिन, एमडीआई, रेलवे, बेली अस्पताल सहित दारागंज पीएचसी पर होगा।

736 कोरोना मरीजों का लिया हालचाल

रविवार को आरआरटी टीमों ने कुल 736 कोरोना मरीजों के घर का भ्रमण कर उनको दवा वितरित की। इस दौरान 19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। इनमें से दो मरीज भर्ती हुए और एक मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के घर भाग आया। यह जानकारी सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय ने दी है।