प्रयागराज (ब्यूरो)। सीजीएसटी विभाग का हर महीने औसत राजस्व कलेक्शन करीब 150 से 160 करोड़ रुपये है। लेकिन, अक्टूबर महीने में लगभग 623.14 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह हुआ। इसकी वजह रेलवे की एक कंपनी द्वारा करीब 400 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने, सर्विस टैक्स के पुराने मामलों में कार्रवाई पर करदाताओं द्वारा कर भुगतान करने, समय से जीएसटीआर-3 बी फाइल करने, इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करने के लिए 90 फीसद टैक्स बैलेंस होना आदि मानी गई। पिछले साल अक्टूबर महीने में तकरीबन 142.56 करोड़ रुपये ही जीएसटी कलेक्शन हुआ था। सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए अक्टूबर तक विभाग को कुल 1100 करोड़ और पूरे साल के लिए 2000 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लेकिन, पिछले महीने तक ही विभाग ने लगभग 1552.96 करोड़ रुपये राजस्व इक_ा कर लिया। अभी पांच महीने बाकी हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 1562.84 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था। सीजीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर गौरव चंदेल का कहना है कि अर्गनाइज्ड (संगठित) सेक्टर मेंच्अच्छी ग्रोथ हो रही है। सर्विस टैक्स के पुराने मामलों में भी नोटिस भेजने के बादच्अच्छा टैक्स कलेक्शन हुआ है। टैक्स वृद्धि में जीएसटी की नीतियां भी सहायक हो रही हैं।