प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरजीत कौर ने फोन पर बात करते हुए कहा कि वह विनीस्तिया नेशनल पिरोगोव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रही है। उसने बताया कि कुल चार बसों में करीब 200 छात्र सवार हैं और वह सभी पांच से छह घंटे में यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच जाएंगे। यहां से उन्हें करीब 25 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना होगा ताकि एयरपोर्ट पर पहुंच सकें।
वहीं, गुरजीत कौर का परिवार गांव कटली के सरपंच कमल सैनी के साथ शनिवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुलाकात करने पहुंचा। सरपंच कमल सैनी ने बताया कि यूक्रेन सरकार छात्रों को सीमा पार करवाने के लिए मदद नहीं कर रही है। बच्चों ने खुद निजी बसों का इंतजाम करना पड़ा। विदेश में पढऩे गए इन बच्चों ने कोई गलती नहीं है।
यूक्रेन सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि रूपनगर के गांव खैराबाद की रहने वाली प्रभजोत कौर, मुकेरियां (होशियारपुर) की रहने वाली गुरलीन पाल कौर और उत्तराखंड के नानकमता के उधम ङ्क्षसह नगर की रहने वाली मनदीप कौर भी गुरजीत के साथ है।