प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्रक में शराब की तस्करी के लिए विशेष रूप से तहखान बनवाया गया था। एसटीएम के मुताबिक बरामद शराब कुल 265 पेटी है। यह शराब राजस्थान से लाई जा रही थी.एसटीएफ के सीओ के मुताबिक खबर मिली थी कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर राजस्थान से यूपी के रास्ते अवैध शराब बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम के साथ वह एक्टिव हो गए। शनिवार देर रात नवाबगंज हाइवे से शराब लेकर निकल रहे एक ट्रक को उन्होंने पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो ट्रक में गुप्त तहखाने का राज मालूम चला। इसी तहखाने में शराब की पेटी थी। ट्रक चालक चन्नर उर्फ चंदन भारती निवासी मिठरा खुर्द थाना घौरी मन्ना जनपद बाड़मेर राजस्थान व खलासी शंकरनाथ गोस्वामी निवासी रामदेरिया थाना बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक में 265 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है।

पूछताछ में दोनों कबूल किए अजमेर से शराब लादी गई थी। रामलाल नामक व्यक्ति ने शराब को समस्तीपुर बिहार पहुंचाने को कहा था। उसने वहां पहुंचकर फोन करने की बात कही थी। वहां के शराब तस्करों से रामलाल का ही संपर्क है और रुपये की आनलाइन पेमेंट होती है। बिहार में शराब प्रतिबंधित है, जिस कारण वहां दोगुने दाम पर इसकी बिक्री होती है। दोनों ने बताया कि बिहार तक शराब पहुंचने के लिए उनको भाड़े के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए थे। एसटीएफ ने रामलाल के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, लेकिन वह स्विच आफ मिला। सीओ का कहना है कि रामलाल की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता चलेगा।

पिछले कई दिनों से शराब तस्करी की टिप हमें टीपरों से मिल रही थी, शनिवार को सटीक खबर मिली, इसके बाद टीम के साथ हम नवाबगंज के हाईवे पर पहुंचे एक एक ट्रक और अन्य वाहनों की हम जांच कर रहे थे तभी हमने संबंधित ट्रक की जांच कर शराब को जब्त कर लिया।

नवेंदु ङ्क्षसह, सीओ एसटीएफ