-मृतक आश्रित कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला, कमेटी ने नगर आयुक्त को भेजी संस्तुति

नगर निगम में बीस मृतक आश्रितों की नौकरी पर बुधवार को सहमति बन गयी। अपर नगर आयुक्त रत्नाप्रिया की अध्यक्षता में मृतक आश्रित कमेटी की बैठक में यह सहमति बनी। कमेटी ने नगर आयुक्त रविरंजन को संस्तुति भी भेज दी है। ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा।

13 माह में 34 निगमकर्मियों की हो चुकी है मौत

दरअसल,पिछले 13 माह में 34 निगमकíमयों की मौत सेवा के दौरान हुई थी। इसमें ज्यादातर सफाईकर्मी हैं। पांच मृतक आश्रितों को नौकरी पहले मिल चुकी है। बाकी बचे 29 में से छह मृतक आश्रित ऐसे हैं, जिनमें से कुछ को पति-पत्नी दोनों के सेवा में होने, पुत्रियों के विवाहित होने अथवा अंडरएज होने के कारण नौकरी नहीं मिलेगी। एक आश्रित ने आवेदन नहीं किया है। दो आश्रितों की आयु के परीक्षण के लिए पत्रावली सीएमओ के यहां भेजी गई है। शेष 20 मृतक आश्रितों की नियुक्ति के संबंध में नगर निगम में बुधवार को अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रभारी अधिष्ठान पीके मिश्रा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी निशांत उपाध्याय भी शामिल रहे।

नगर आयुक्त होता है नियुक्ति प्राधिकारी

बता दें कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नियुक्ति प्राधिकारी नगर आयुक्त होते हैं। लिहाजा, कमेटी की संस्तुति और उस पर उनकी स्वीकृति के बाद मृतक आश्रितों को नौकरी मिल जाएगी। प्रभारी अधिष्ठान के अनुसार बीस में दस सफाईकर्मी और दस चपरासी के पद हैं। बाकी कुछ ऐसे मृतक आश्रित बचे हैं, जिनकी पत्रावलियों की जांच की जा रही है।

बीस मृतक आश्रितों की नौकरी के लिये कमेटी में सहमति बन गयी है। जिसकी संस्तुति नगर आयुक्त को भेज दी गयी है।

पीके मिश्रा, प्रभारी अधिष्ठान, नगर निगम