प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के आगाज वाले दिन ही प्रयागराज के 17583 छात्र फेल हो गये हैं। ये छात्र दोनो पालियों में हुई परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड थे लेकिन इसमें शामिल नहीं हुए। वैसे पूरे प्रदेश में पहले ही दिन परीक्षा छोडऩे वालों का आंकड़ा चार लाख के पार चला गया है। प्रयागराज में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। किसी केन्द्र से कोई अप्रिय सूचना नहीं आयी। केन्द्रों पर सख्ती बरती गयी। पहले दिन ङ्क्षहदी का प्रश्नपत्र हुआ। प्रथम पाली में हाईस्कूल और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 17583 विद्यार्थी परीक्षा देने केंद्र पर नहीं पहुंचे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में इस बार कुल 220840 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
डीआइओएस पीएन ङ्क्षसह ने बताया कि प्रयागराज में हाईस्कूल के लिए 107830 छात्र रजिस्टर्ड थे। इनमें 57438 छात्र हैं जबकि छात्राओं की संख्या 50392 है। इसमें से कुल 8681 छात्र पहले दिन अनुपस्थित रहे। इनमें छात्रों की संख्या 5925 और छात्राओं की संख्या 2756 थी। इंटर में जिले में 112804 छात्रों का पंजीकरण है। द्वितीय पाली की ङ्क्षहदी विषय की परीक्षा से कुल 8902 छात्र गैरमौजूद रहे। इसमें छात्र 6152 और छात्राएं 2750 रहीं। प्रथम पाली में इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा में रजिस्टर्ड 120 में से आठ ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी स्तर के आठ जोनल मजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। कहीं से भी नकल की शिकायत नहीं मिली।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को प्रदेश के अलग अलग शहरों में कुल नौ नकलची पकड़े गए। इनमें से नौ दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे। गाजीपुर जिले में एक प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि तीन लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 8753 केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा 4,02,054 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सहित शासन व बोर्ड के अधिकारी पहुंचे।
प्रथम पाली की हाईस्कूल हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी में पंजीकृत 31,08,584 में से 2,17,702 तथा इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय में पंजीकृत 5640 में से 487 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इस तरह कुल 2,18,189 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी एवं सामान्य हिंदी विषय में पंजीकृत 25,80,544 में से 1,83,865 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी।
दिब्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड
यहां मिले मुन्नाभाई
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते गाजीपुर में पांच, मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। इसके अतिरक्त प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के दौरान सूचित नंदन इंटर कालेज विशुनपुरा, गाजीपुर के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। उधर, हाईस्कूल में सात बालक व तीन बालिका तथा इंटरमीडिएट में एक बालक को नकल के आरोप में पकड़ा गया है। पहले दिन माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल के भारतीय म्युनिसिपल गल्र्स इंटर कालेज चंदौसी में पुष्प और मिठाई भेंटकर परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रथम पाली में एसएन शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बाबूगंज का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सुबह पाली में जीआइसी और जीजीआइसी प्रयागराज तथा क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा के साथ डीपी गल्र्स इंटर कालेज एवं सीएवी इंटर कालेज का औचक निरीक्षण पर परीक्षा देखी।