यूनानी और रेलवे हास्पिटल को खोलने की तैयारी शुरू

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए हॉस्पिटल खोलने शुरू कर दिए हैं। कालिंदीपुरम आवास योजना को सर्वप्रथम लेवल वन कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत यहां शुक्रवार को 17 मरीजों को भर्ती किया गया। फिलहाल यह हॉस्पिटल 200 बेड का है और जरूरत पड़ने पर इसे 500 बेड का किया जा सकता है। वही इसके यूनानी और रेलवे हॉस्पिटल को खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

लगाए गए स्टाफ, पहुंचने लगे मरीज

17 मार्च के बाद से अचानक कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देखते ही देखते संक्रमितों की संख्या हजारों में पहुंच गई। ऐसे में शहर में केवल एसआरएन हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। जरूरत पड़ने पर एल टू के रूप में बेली हॉस्पिटल को शुरू किया गया। यहां चार अप्रैल से मरीजों को भर्ती किया गया है। एल थ्री और एल टू में गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा सकता है। जबकि हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए एल वन हॉस्पिटल की सख्त आवश्यकता थी। ऐसे में कालिंदीपुरम को शुरू किया गया है। माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर 15 अप्रैल के बाद कभी भी यूनानी एल वन हॉस्पिटल को भी शुरू किया जा सकता है। इसकी क्षमता 100 बेड की होगी। इसी के साथ 100 बेड के रेलवे एल टू हॉस्पिटल को भी खोले जाने की तैयारियां चल रही हैं।

सीएमओ ने टीम को दी जिम्मेदारी

जैसे जैसे संक्रमित बढ़ रहे हैं वैसे वैसे हॉस्पिटल और संसाधनों की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमओ डॉ। राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम बनाइ्र है जिसका काम कोविड मरीजों के नए हॉस्पिटल तैयार कर उसे खोलना है। जिससे की नए मरीजों को भर्ती करने और इलाज में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अभी हमने कालिंदीपुरम को स्टार्ट कर दिया है। इसमें एल वन मरीज को भर्ती किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो हम यूनानी और रेलवे को भी र्तयार कर रहे हैं। यहां भी मरीज भर्ती किए जाएंगे।

डॉ। राहुल सिंह, डिप्टी सीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज