प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को एसडीओ प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में बमरौली उपखंड के अंतर्गत टीपी नगर, बमरौली गांव तथा तिवारी तालाब में संघन जांच की गई। इस दौरान 78 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 40 उपभोक्ताओं की बकाये पर लाइन काटी गई। वहीं तीन उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई और उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। उपभोक्ताओं द्वारा पकड़े जाने पर सिफारिश कर फोन से बात कराया गया। लेकिन एसडीओ प्रदीप गुप्ता के सामने एक भी नहीं चली। बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के पहले दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई से विद्युत चोरी और बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। बिजली विभाग के साथ प्रवर्तन दल की टीम को देखकर कई लोग बाहर से ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए। विभाग के अफसरों की माने तो यह अभियान डेली चलेगा।

घरेलू पर इस्तमाल कर रहे थे कामर्शियल
रामबाग डिवीजन अंतर्गत चाचर नाला, बलुआघाट, मुठ्ठीगंज, खलासी लाइन कीडगंज में दस हजार से ऊपर के बकायेदार की लाइन डिस्कनेक्ट करवाई गई। जिसमें 40 लाइन कटी गई और विद्युत चोरी करते हुए तीन लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसके साथ दो लोगों का घरेलू से कमर्शियल चलाए जाते वक्त पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ लोड बढ़ाया गया। यह अभियान तकरीबन चार घंटे तक चला। जिससे विद्युत चोरी करने वालों की धड़कन बढ़ी रही। कई लोगों ने डर के मारे दरवाजा तक नहीं खोला। इस दौरान इंजीनियर आरएम सिंह, एसडीओ गऊघाट नितिन बरनवाल, जेई राजकुमार सिंह, जेई वेद तिवारी और जेई यमुना बैंक राहुल यादव मौजूद रहे।


कल्याणी देवी अंतर्गत एसडीओ अतुल गौतम के नेतृत्व में अटला और दरियाबाद इलाके में कई घंटे तक अभियान चलाया गया। सौ से अधिक घरों के केबल व कनेक्शन चेक किये गए। इस दौरान लाइन लॉस कर एसी चलाते अटला एरिया में 11 लोग पकड़े गए। जो मीटर से पहले बाईपास कर एसी चला रहे थे। इन सभी के विरुद्ध वीडियोग्राफी कर एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं एक दर्जन से अधिक घरों के केबल काटकर चेक किया गया। बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ शुरु हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। वहीं बकाये पर 17 घरों के कनेक्शन काटे गए।