प्रयागराज (ब्यूरो)। 384 पदों पर भर्ती के लिए 16 मार्च को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। 12 जून को हुई प्री परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने परीक्षा के चार दिन बाद ही यानी 16 जून को उत्तरकुंजी जारी कर दी थी। उसके बाद 27 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया था। इसमें 5964 अभ्यर्थी सफल हुए, जिनसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 अगस्त तक आफलाइन फार्म भराया गया। इसमें 5964 के सापेक्ष 5796 अभ्यर्थियों ने ही फार्म भरे, जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों को हल करने होंगे आठ प्रश्न पत्र
मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को आठ प्रश्न पत्र देने होंगे। यह परीक्षा 27, 28, 29 सितंबर और एक अक्टूबर को दो पाली में सुबह 9:30 से 12:30 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। पहले दिन सुबह की पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। उसके बाद सामान्य अध्ययन के चार प्रश्न पत्र दूसरे और तीसरे दिन होंगे। अंतिम दिन ऐच्छिक विषय के दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे।